अगर आप म्यूजिक, डांस और कला के दिवाने हैं तो आ जाइए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में जहां मस्ती के सारे इंतजाम किए गए हैं.
ये सारे इंतजाम दिल्ली यूनिवर्सिटी के का सालाना फेस्ट अंतर्ध्वनी के लिए किया गए हैं. यह फेस्ट 20 फरवरी से शुरू हो गया है. तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल का शुभारंभ राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा करेंगे. वहीं, मेलबर्न यूनिवर्सिटी के कुलपति ग्लाइनी डेविस और एडिनवर्ग यूनिवर्सिटी के कुलपति सर टिमोथी ओ शिया भी शामिल होंगे.
इस फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण कौशल विकास प्लाजा, सांस्कृति कार्यक्रम और फ्लावर शो होंगे. जिसमें कई कॉलेजों के स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं.