scorecardresearch
 

DU में दृष्टिहीन स्टूडेंट्स को मिलेगी स्मार्ट छड़ी, डायसी प्लेयर्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी दृष्टिहीन स्टूडेंट्स को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने वाली है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के दृष्टिहीन स्टूडेंट्स को जल्द ही डायसी प्लेयर्स और स्मार्ट छड़ी सहित ‘आवाजाही और पहुंच’ किट दी जाएगी.

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी दृष्टिहीन स्टूडेंट्स को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने वाली है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के दृष्टिहीन स्टूडेंट्स को जल्द ही डायसी प्लेयर्स और स्मार्ट छड़ी सहित ‘आवाजाही और पहुंच’ किट दी जाएगी. जिससे कैंपस के आस-पास घूमने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.

डीयू के समान अवसर प्रकोष्ठ (ईओसी) में विशेष कार्याधिकारी अनिल अनेजा ने बताया, ‘डीयू ने अपने दृष्टिहीन स्टूडेंट्स को आवाजाही और पहुंच किट मुहैया कराने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है.’ उन्होंने बताया कि किट में डायसी प्लेयर्स और स्मार्ट छड़ी होगी. इस स्मार्ट छड़ी की बदौलत स्टूडेंट्स आसानी से कैंपस में आवाजाही कर सकेंगे और डायसी प्लेयर्स से उनकी पढ़ाई आसान होगी.

यूनिवर्सिटी किट पर काम करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द विजुअली हेंडीकैप्ड (एनआईवीएच), देहरादून की सेवा लेगा. अनेजा ने बताया कि पहल के लिए मंत्रालय की तरफ से कोष मुहैया कराया जाएगा और एनआईवीएच किट के लिए विषयवस्तु तैयार करेगा.

Advertisement
Advertisement