scorecardresearch
 

DU admissions: अब सिर्फ 15,000 सीट्स खाली, चौथी लिस्ट आज होगी जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह जान लें कि अब सिर्फ 15,000 सीटें ही खाली बची हैं. आज रात चौथी कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी.

Advertisement
X
Represtational Photo
Represtational Photo

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह जान लें कि अब सिर्फ 15,000 सीटें ही खाली बची हैं. आज रात चौथी कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी.

हालांकि ऑनर्स कोर्सेज मसलन इंग्ल‍िश, इकोनॉमिक्स और बी-काॅम के कट-ऑफ में गिरावट आने की उम्मीद कम ही है. क्योंकि इनमें सिर्फ एक दो सीटें ही बची हैं.

20 साल की हुईं मलाला, इस खिलाड़ी को करती हैं पसंद

HT में प्रकाश‍ित एक रिपोर्ट के अनुसार श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के एडमिशन कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि बी कॉम ऑनस, बी कॉम और इकोनॉमिक्स में बस कुछ ही सीट्स बचीं हैं. इसलिए इन कोर्सेज के कट-आॅफ के ज्यादा कम होने की उम्मीद नहीं है. दूसरे कोर्स जैसे कि पोलिटिकल साइंस, इतिहास और बीए प्रोग्राम के कट-ऑफ में कुछ कमी आ सकती है.

 

Advertisement

जिसने आलू से वोदका बनाकर दुनिया को चौंकाया, आज उनका जन्मदिन है...

मिरांडा हाउस में जहां 90 फीसदी सीटें भर चुकी हैं, वहीं किरोरी मल में सिर्फ 250 सीटें ही बची हैं.

140 साल का हुआ विंबलडन, गूगल ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

कमला नेहरू कॉलेज में सिर्फ समाजशास्त्र, संस्कृत और पत्रकारिता कोर्स के लिए चौथा कट-ऑफ लिस्ट जारी किया जाएगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध‍िकारियों ने बताया कि कुल 56,000 सीटों में 41,000 सीटें भर चुकी हैं. अब सिर्फ 15,000 सीटें ही बची हुई हैं. 

 

Advertisement
Advertisement