ग्रेजुएट एप्टीट्यू़ड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) ऑल इंडिया एग्जाम है, जिसे देश भर के 8 कॉलेज आयोजित करते हैं. इनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरू और IIT बांबे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास तथा IIT रुड़की शामिल हैं.
ये सभी कॉलेज नेशनल कोऑर्डिनेशन बोर्ड- GATE, उच्च शिक्षा विभाग और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इस परीक्षा का आयोजन करते हैं.
यह परीक्षा इंजीनियरिंग और साइंस से संबंधित अंडरग्रेजुएट सब्जेक्ट्स में स्टूडेंट्स के कंप्रीहेंसिव अंडरस्टैंडिंग को मापती है.
GATE 2015 में नया क्या है?
1. GATE स्कोर अब तीन साल तक मान्य रहेगा.
2. अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा.
3. सभी स्ट्रीम के लिए परीक्षा भी ऑनलाइन होगी.
4. स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में साइंटिफिक कैलकुलेटर्स यूज करने की अनुमति नहीं होगी. सभी छात्रों के लिए वर्चुअल कैलकुलेटर का इंतजाम होगा.
5. टेस्ट पेपर में मलटीपल चॉयस क्वेश्चन की जगह न्यूमेरिकल आंसर क्वेश्चन होंगे.
6. GATE ऑनलाइन एप्लीकेशन सिस्टम 1 सितंबर से 1 अक्टूबर 2014 तक एक्सेसबल रहेगा.