scorecardresearch
 

कॉस्मेटोलॉजी में संवारे अपना करियर

युवाओं में स्टाइलिश दिखने का क्रेज हमेशा से ही रहा है. यही वजह है कि बढ़ते हुए ब्यूटी सैलून, स्पा और कॉस्मेटिक क्लिनिक्स की मांग के कारण युवा कॉस्मेटोलॉजी को बतौर करियर के रूप में अपना रहे हैं. भारत में कॉस्मेटोलॉजी इंडस्ट्री का अच्छा खासा बिजनेस है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

युवाओं में स्टाइलिश दिखने का क्रेज हमेशा से ही रहा है. यही वजह है कि बढ़ते हुए ब्यूटी सैलून, स्पा और कॉस्मेटिक क्लिनिक्स की मांग के कारण युवा कॉस्मेटोलॉजी को बतौर करियर के रूप में अपना रहे हैं. भारत में कॉस्मेटोलॉजी इंडस्ट्री का अच्छा खासा बिजनेस है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2015 तक इस इंडस्ट्री में काफी जॉब्स क्रिएट होंगे.

क्या है कॉस्मेटोलॉजी?
सही मायने में बोलें तो कॉस्मेटोलॉजी एक साइंस है जिसमें लोगों को खूबसूरत बनाया जाता है. अलग-अलग ब्यूटी थेरपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है. कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है.कॉस्मेटोलॉजी की कई ब्रांच हैं, जिसमें आप अपनी पसंद के मुताबिक कई ऑप्शन चुन सकते हैं.
1. हेयर स्टाइलिस्ट
2. शैम्पू टेक्नीशियन
3. इस्थेटिशियन
4. ब्यूटी थेरेपिस्ट
5. नेल टेक्नीशियन
6. इलेक्ट्रोलॉजिस्ट

योग्‍यता:
एडमिशन के लिए कहीं 12वीं पास, बीएससी या ग्रेजुएट होना जरूरी है. केमिस्ट्री में ग्रेजुएट्स को प्राथमिकता दी जाती है.

कहां से करें कोर्स?
यह कोर्स सरकारी और गैर-सरकारी, दोनों तरह के संस्थानों में चल रहे हैं. देश में कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स हैं, जहां से स्किन एस्थेटिक्स में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया जा सकता है:
National and Regional Vocational Training Institutes for Women (Ministry of Labour, Govt. of India) in Delhi, Noida, Allahabad, Mumbai, Kolkata, Vadodra, Hissar, Indore, Trivandrum, Tura
YWCA (www.ywcaindia.org)
VLCC Institute of Beauty, Health & Management (www.vlccnet.com)
Shahnaz Husain's Women's World International (www.shahnaz.in)
Habib's Hair Academy (www.habibs.org.in)

Advertisement

कहां मिलेगी नौकरी?
आप कोर्स को करने के बाद चाहें तो खुद बॉडी केयर सेंटर खोल सकते हैं. आप मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी करियर अपना सकते हैं. मॉडलिंग की दुनिया में भी इस सर्विस की मांग हमेशा रहती है. आप कॉस्मेटिक कंपनी में सेल्स कंसलटेंट के तौर पर भी ज्‍वॉइन कर सकते हैं. आप चाहे तो कॉस्मेटिक से जुड़े प्रोडक्‍ट्स की कंपनी भी खोल सकते हैं. इसके अलावा ब्यूटी क्लीनिक में ब्यूटी थेरेपिस्ट की नौकरी भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement