Bihar Board 10th Result 2023 Toppers List: बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज, 31 मार्च 2023 को बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10वीं) का परिणाम घोषित कर दिया है. 16,10,657 छात्रों के परिणाम घोषित किए हैं. इनमें 7,90,920 छात्र और 8,19, 737 छात्राएं शामिल हैं. इस साल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जिनमें 6,61,57 छात्र और 6,43,633 छात्राएं पास हुए हैं. 21 छात्रों ने टॉप 5 रैंक हासिल की है जबकि 69 छात्रों ने 06 से 10 रैंक में जगह बनाई है.
Bihar Board 10th Result 2023: Direct Link to Download
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. इस मौके पर बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे. छात्र बिना देरी के आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर या बिहार बोर्ड बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2023: यहां देखें
1. एमडी रुम्मन अशरफ (माले इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा)- 489 अंक
2. नम्रता कुमारी (महिला निर्मला शिक्षा भवन एच/एस शाहपुर पति, भोजपुर) - 486 अंक
3. ज्ञानी अनुपमा (महिला प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद) - 486 अंक
4. संजू कुमारी (महिला हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा) - 484 3
5. भावना कुमारी (महिला उत्क्रमित एम एस डोनवार योगपति डब्ल्यू चंपारण, पश्चिम चंपारण) - 484 अंक
6. जयनंदन कुमार (पंडित माले पी बी हाई स्कूल लखीसराय) 484 अंक
7. स्नेहा कुमारी (महिला पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद) - 483 अंक
8. नेहा प्रवीन (महिला टी एन गर्ल्स एच एस शिरनिया, खगड़िया) - 483 अंक
9. श्वेता कुमारी (महिला उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल नवीनगर, जमुई) - 483 अंक
10. अमृता कुमारी (महिला ज्ञानेश्वरी एच/एस गौरा, गोपालगंज) - 483 अंक
11. विवेक कुमार (माले बी टी हाई स्कूल किशनपुर समस्तीपुर) - 483 अंक
12. शुभम कुमार (माले सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई) - 483 अंक
यहां देखें रैंक वाइस टॉप 5 रैंक प्राप्त करने वाले 21 टॉपर्स की लिस्ट
डिवीजन वाइज छात्रों की संख्या
फर्स्ट डिवीजन: 4,74,615
सेकेंड डिवीजन: 5,11,623
थर्ड डिवीजन: 2,99,518
पास डिवीजन: 19,447
Bihar Board 10th Result 2023 on AajTak: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: बताए गए लिंक aajtak.in/education पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Bihar Board Class 10 Examination Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: स्टूडेंट्स आगे के लिए ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स को मिलेंगे ये इनाम
बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के पहले टॉपर को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तीसरा स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. इसके अलावा मैट्रिक परीक्षा के चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले छात्रों को 15 हजार रुपये एवं एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा.
BSEB 10th Result 2023 LIVE Updates: Check Here
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 14 फरवरी, 2023 से शुरू हुई थीं और 22 फरवरी तक आयोजित की थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन परीक्षाओं में करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे. छात्र अपनी ओरिजनल मार्कशीट अपने स्कूल से ले सकेंगे.