scorecardresearch
 

Assam Board HS 12th Result 2025 Time: कन्फर्म! कल इतने बजे जारी होगा असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Assam Board HS 12th Result 2025 Time: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) बुधवार (30 अप्रैल 2025) को सुबह 9 बजे 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम का परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र ASEEB की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
X
असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी (सांकेतिक तस्वीर)
असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी (सांकेतिक तस्वीर)

AHSEC Assam Board HS 12th Result 2025 Date and Time Out: असम हायर सेकेंडरी (HS) 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल घोषित होने वाला है. असम सरकार के उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा, जनजातीय मामलों के कैबिनेट मंत्री रनोज पेगू ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से असम 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने का तारीख और समय की जानकारी दी है.

Advertisement

मंत्री द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सूचना के अनुसार, असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) बुधवार (30 अप्रैल 2025) को सुबह 9 बजे 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम का परिणाम घोषित करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें जिस पर रोल नंबर लिखा है.

कैबिनेट मंत्री रनोज पेगू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कला, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक धाराओं के लिए उच्चतर माध्यमिक 2025 के परिणाम कल (30-04-2025) सुबह 9:00 बजे घोषित किए जाएंगे. ASSEB जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा. इस साल कुल 3,02,420 छात्र HS परीक्षाओं में शामिल हुए." 

 

कहां चेक कर सकेंगे असम 12वीं बोर्ड रिजल्ट?
जो छात्र अपनी हायर सेकेंडरी फाइनल परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे परिणाम घोषित होने के बाद ASEEB की आधिकारिक वेबसाइट asseb.in, AHSEC की ahsec.assam.gov.in और results.ahsecexam.in पर अपने स्कोर देख सकेंगे.

Advertisement

Assam HS 12th Result 2025: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: असम HS परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर 12वीं का रिजल्ट खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए असम 12वीं रिजल्ट की ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

बता दें कि असम हायर सेकेंडरी फाइनल परीक्षा 13 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चली थी. इस साल तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने असम 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement