scorecardresearch
 

जामिया में BEd, MBA व डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग के दाखि‍ले शुरू, पढ़ें

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बीएड और MBA सहित, सेंटर फॉर डिसटेंस एंड ओपन लर्निंग (सीडीओएल) की दाखि़ला प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://www.jmi.ac.in/studyatjamia/admission/29 से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रशासनिक खंड, जामिया मि‍लिया इस्लामिया
प्रशासनिक खंड, जामिया मि‍लिया इस्लामिया

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बीएड और MBA सहित, सेंटर फॉर डिसटेंस एंड ओपन लर्निंग (सीडीओएल) की दाखि़ला प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://www.jmi.ac.in/studyatjamia/admission/29 से डाउनलोड कर सकते हैं.

ये होगी प्रक्रिया  

जामिया मिलिया इस्लामिया में BEd, MBA के लिए दाखि़ला फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 जुलाई, 2019 है. इसके लिए MBA  का एंट्रेंस टेस्ट तीन अगस्त को होगा. वहीं बीएड के लिए चार अगस्त की तारीख तय की गई है.

बता दें कि जामिया में इंग्लिश, हिस्ट्री, हिन्दी, सोशियोलॉजी, एजुकेशन, पोलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एम. कॉम और एमए एचआरएम की स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी हो जाएगी.

उसके बाद डिस्टेंस मोड के जरिये होने वाले अंडर ग्रेजुएट कोर्स बी.ए (जनरल), बीबीए, बी.कॉम, बीसीआईबीएफ, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की दाखि़ला प्रक्रिया भी 31 अगस्त 2019 तक हो जाएगी. जामिया की वेबसाइट पर इन कोर्स के लिए एडमिशन फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस मौजूद हैं.

Advertisement

जामिया में ईडीपी में भी एडमिशन जारी

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (ईडीपी) के लिए दाखिला प्रक्रिया भी जारी है. विवि के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने चार नए कोर्स शामिल किए हैं. इनमें सेल्स एंड मार्केटिंग, ग्रूमिंग ऑफ फैक्ट्री ऑपरेशन, कंप्यूटर कंट्रोल्ड मशीन: बेसिक ट्रेनिंग और कंप्यूटर कंट्रोल्ड मशीन: एडवांस ट्रेनिंग शामिल हैं. ये कोर्स सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के एनएसआइसी (नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉरपोरेशन) के सहयोग से शुरू किए गए हैं.

जामिया के जनसंपर्क अधिकारी अहमद अजीम ने बताया कि ये सभी स्किल बेस्ड कोर्स हैं. इन तीनों कोर्सों की अवधि दो महीने की होगी. वहीं कंप्यूटर कंट्रोल्ड मशीन : बेसिक ट्र्रेंनग के लिए आठवीं पास होना जरूरी है. यह कोर्स 45 दिन का होगा. इसमें पहले आओ पहले पाओ के तहत दाखिले दिए जाएंगे. अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement