scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE Board 12th Result: इंटरनल मार्किंग पर तैयार हुए नतीजे, देखें छात्रों की क्या रही प्रतिक्रिया

CBSE Board 12th Result: इंटरनल मार्किंग पर तैयार हुए नतीजे, देखें छात्रों की क्या रही प्रतिक्रिया

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो चुका है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्ट‍िव कर दिया है. इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं. सरकार ने कोरोना के हालातों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी. इस बार रिजल्‍ट इंटरनल मार्किंग और सीबीएसई के तय फॉर्मूले पर तैयार किए गए हैं. इस साल सीबीएसई ने लगातार दूसरे साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. बता दें क‍ि CBSE ने जून में स्कूलों को क्लास 12 के रिजल्ट को तैयार करने में मदद करने के लिए टैबुलेशन पोर्टल लॉन्च किया था. इस वीडियो में देखें छात्रों का नतीजों को लेकर क्या रहा रिएक्शन.

CBSE Board has declared the class 12 result today. Students are suggested to check their CBSE 12th result via the official websites-cbseresults.nic.in and cbse.gov.in. If crashed, you can check your result via digilocker account. In this video, watch students reaction to the result.

Advertisement
Advertisement