WBBSE Madhyamik Result 2023, WB বোর্ড 10 তম ফলাফল 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) आज, 19 मई को पश्चिम बंगाल माध्यमिक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा डब्ल्यूबी मध्यमिक बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली द्वारा सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. छात्र दोपहर 12 बजे से अपने रिजल्ट चेक कर पाएंगे. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर चेक करने के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि, रिजल्ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं.
WB বোর্ড 10 তম ফলাফল 2023: চেক করার জন্য সরাসরি লিঙ্ক
शिक्षामंत्री ने दी है जानकारी
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज 19 मई को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे. इसकी जानकारी राज्य शिक्षामंत्री ने ट्वीट के माध्यम से दी है.
टॉपर्स की लिस्ट होगी जारी
रिजल्ट की घोषणा के साथ, स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत और टॉपर्स की जानकारी भी जानकारी जारी की जाएगी. इस साल, लगभग 7 लाख छात्र पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं की परीक्षा 2023 में शामिल हुए हैं. रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए स्टूडेंट्स हमारे साथ बने रहें.