West Bengal Board 10th Result 2024 LIVE West Bengal Board 10th Result Highlights: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. छात्रों का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. जिन छात्रों ने इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड ने हाई स्कूल की परीक्षाएं दी हैं, वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें, उसपर लिखे रोल नंबर की मदद से छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
Aajtak.in पर डायरेक्ट चेक करें अपना परिणाम, एक्टिव हुए लिंक
इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड से कक्षा 10वीं में 9 लाख 23 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9 लाख 12 हजार 558 स्टूडेंट्स एग्जाम में उपस्थित हुए हैं. इस साल परीक्षा में 7.65 लाख छात्र पास हुए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 86.31 रहा है.
वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 10वीं के लाखों छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वे कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अंक सुधारने के लिए छात्रों को इस एग्जाम के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अप्लाई करना होगा, जिसका शेड्यूल जारी होती ही हम आपको सूचित कर देंगे.
दोबारा करा सकते हैं अपनी कॉपियों की जांच
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच और पुनर्मूल्यांकन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं बोर्ड के नतीजों चेक करने के बाद, जो लोग अपनी उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांचना चाहते हैं, वे अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. बोर्ड परिणामों की घोषणा कर चुका है अब बोर्ड WBBSE 10वीं पुनर्मूल्यांकन आवेदन जारी करेगा.
वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 10वीं के लाखों छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वे कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अंक सुधारने के लिए छात्रों को इस एग्जाम के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अप्लाई करना होगा, जिसका शेड्यूल जारी होती ही हम आपको सूचित कर देंगे.
बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 1 लाख 18 हजार 411 छात्रों को 60 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं. ग्रेड ए में 9 हजार 961 छात्र, ए+ में 24 हजार 643 स्टूडेंट और बी में 83 हजार 807 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच और पुनर्मूल्यांकन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा. डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं बोर्ड के नतीजे चेक करने के बाद, जो लोग अपनी उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांचना चाहते हैं, वे अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. बोर्ड परिणामों की घोषणा कर चुका है अब बोर्ड WBBSE 10वीं पुनर्मूल्यांकन आवेदन भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.
माध्यमिक विद्यालय परिषद के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने कहा कि इस बार माध्यमिक विद्यालय में टॉप टेन में 57 नाम हैं. दक्षिण 24 परगना से 8 स्टूडेंट, दक्षिण दिनाजपुर से 7 स्टूडेंट, पूर्वी बर्दवान से 7, पूर्वी मेदिनीपुर से भी 7 स्टूडेंट, बांकुरा से 4, बीरभूम से 3, उत्तर 24 परगना से 2, हावड़ा से 1, मालदा से 4, पश्चिम मेदिनीपुर से 4, 2 कूचबिहार. हुगली से 2, नादिया से 2, हावड़ा से 1, झारग्राम से 1, कोलकाता से 1, पुरुलिया से 1, उत्तरी दिनाजपुर से 1 स्टूडेंट का नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल है.
इस साल 46 लोगों की परीक्षा रद्द कर दी गई है है. काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा, 2 उम्मीदवारों के परिणाम भी घोषित नहीं किए गए हैं.
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

माध्यमिक 2024 में कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन प्रथम, रामभोला स्कूल को 693 अंक मिले हैं. दूसरी रैंक हासिल करने वाली सम्यप्रिया गुरु पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट स्कूल से उनके अंक 692 हैं.
इस वर्ष उतीर्ण हुए स्टूडेंट्स की संख्या 7 लाख 65 हजार 252 है. इस साल सेकेंडरी में पास रेट 86.90 फीसदी है. पिछले वर्ष की तुलना में पास प्रतिशत बेहतर रहा है. पासिंग रेट में पश्चिम बंगाल का कालिम्पोंग सबसे आगे है. दूसरा पूर्वी मेदिनीपुर, तीसरा कलकत्ता.
कामारपुकुर में रामकृष्ण मिशन के छात्र तपोज्योति मंडल चौथे स्थान पर रहे हैं. पूर्वी बर्दवान के छात्र अर्घदीप बसाक ने 689 अंक हासिल किए हैं और वे पांचवें स्थान पर हैं. 4 स्टूडेंट्स ने छटा स्थान प्राप्त किया है. दक्षिण दिनाजपुर से कृष्णु साहा, मालदा से मोहम्मद शाहबुद्दीन अमीन, पश्चिम मेदिनीपुर से कौस्तुभ साधु, दक्षिण 24 परगना से ओलिव गायेन और नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन ने 6th रैंक हासिल की है. कूच बिहार के आसिफ कमाल (98.14 प्रतिशत) के साथ सातवें स्थान पर हैं.
कक्षा 10वीं में कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन ने पहला स्थान प्राप्त किया है. चंद्रचूड़ 99 फीसदी अंक के साथ टॉपर बने हैं. उनके कुल अंक 693 हैं. सम्यप्रिया गुरु ने पुरुलिया जिला स्कूल से दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सम्यप्रिया को 98.86 प्रतिशत अंक मिले हैं.
दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की सुष्मिता बंशुरी, दक्षिण 24 परगना के नौरीत रंजन पलाओ को इस साल 10वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान मिला है.
दक्षिण 24 परगना दक्षिण दिनाजपुर पूर्वी बर्दवान पूर्वी मेदिनीपुर बांकुरा मालदा पश्चिम मेदिनीपुर बीरभूम कूचबिहार हुगली नादिया हावड़ा पुरुलिया कलकत्ता
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं में कुल 57 छात्रों का नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल है.
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा का परिणाम इस साल 86.31 फीसदी रहा है.
पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में नतीजे सामने आ जाएंगे.
इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड से कक्षा 10वीं में 9 लाख 23 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9 लाख 12 हजार 558 स्टूडेंट्स एग्जाम में उपस्थित हुए हैं. इस साल परीक्षा में 7 लाख 65 हजार 252 माध्यमिक उत्तीर्ण हुए हैं.
रिजल्ट जारी होने में बस 10 मिनट बचे हैं. छात्र Aajtak.in या आधिकारिक वेबसाइट खोलकर रख लें. रिजल्ट जारी होते ही रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
साल 2023 में पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्तर बर्धमान से देवदत्त माझी ने 697 अंक (99.57%) लाकर पूरे राज्य में टॉप किया था. वहीं, सुभम पाल, उत्तर बर्धमान, रिफत हसन सरकार, रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्या मंदिर, मालदा दूसरे स्थान पर थे.
डब्ल्यूबी माध्यमिक परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन फाइनल डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं मार्कशीट की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी.
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE), अपनी आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. इसके अलावा छात्र, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपने रोल नंबर की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद पश्चिम बंगाल बोर्ड छात्रों को पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) का मौका देता है. इस सुविधा के जरिये जो छात्र अपने मार्क्स खुश नहीं है, वे री-इवैल्यूशन प्रोसेस के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा. हालांकि पुनर्मूल्यांकन के लिए वे छात्र ही आवेदन करने कर सकते हैं जिनके थ्योरी परीक्षा में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होंगे. इस प्रोसेस में छात्रों की आंसरशीट्स की दोबारा जांच की जाएगी और उसी हिसाब से नंबर अपडेट किए जाएंगे.
पश्चिम बंगाल बोर्ड, उन छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के माध्यम से अपने मार्क्स बढ़वाने का मौका देता है जो बोर्ड रिजल्ट में प्राप्त मार्क्स से खुश नहीं हैं. ऐसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर जाकर ऑनलाइन री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करना होता है.
साल 2023 में कुल 3,06,253 लड़कों ने पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं, 3,76,068 लड़कियां परीक्षा में बैठी थीं.
रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और aajtak.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. कुछ ही घंटों बाद बोर्ड हाई स्कूल का परिणाम जारी करने वाला है.
परीक्षा राज्य भर के 2,675 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. मैट्रिक कक्षा 10 के नतीजों की घोषणा के बाद, जो छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहेंगे, वे डब्ल्यूबी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कंपार्टमेंटल परीक्षा के बारे में जानकारी WBBSE परिणाम घोषित होने के बाद सूचित की जाएगी.
माध्यमिक कक्षा 10वीं की परीक्षा 2022 में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.59 प्रतिशत था, जबकि 85 प्रतिशत महिला छात्रों ने मध्यमा परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी.
पश्चिम बंगाल 10वीं माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 565428 स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा था. पास हुए लड़कों की संख्या 306253, जबकि 376068 लड़कियां पास हुई थीं. ओवरपास प्रतिशत 86.15% रहा था. देवदत्त मांझी ने 99.57 प्रतिशत के साथ WB माध्यमिक परीक्षा में टॉप किया था.
डब्ल्यूबी बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक 11:45 से दोपहर 3 बजे तक और सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित की गई थीं.
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें
छात्रों की सहूलियत के लिए पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट आजतक.इन पर भी होस्ट किया जा रहा है. 10वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in के अलावा स्टूडेंट्स आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट कर सकेंगे.
स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. छात्रों का रोल नंबर उनके एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है.
छात्रों का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जारी किया जाएगा, 2 मई को सुबह 9 बजे के बाद छात्र इसपर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.
बोर्ड ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है. जिन छात्रों ने इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दी हैं, उन्हे अपने रिजल्ट का कुछ घंटे इंतजार और करना होगा.
पश्चिम बंगाल में 10वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आधिकारिक घोषणा कर यह सूचना दी है कि मैट्रिक के छात्रों का परिणाम 2 मई को जारी कर दिया जाएगा.