scorecardresearch
 
Advertisement

UPSSSC PET Result 2022 LIVE Update: यूपी पीईटी रिजल्‍ट आज हो सकता है जारी, यहां मिलेगा डायरेक्‍ट लिंक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 22 नवंबर 2022, 3:40 PM IST

UP PET Result 2022 @upsssc.gov.in LIVE Updates: यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के लिए लगभग 25 लाख उम्‍मीदवार शामिल हुए हैं. कैंडिडेट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर और अन्‍य डिटेल्‍स की मदद से अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक कर सकेंगे. ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.

UP PET Result 2022 LIVE Updates UP PET Result 2022 LIVE Updates

upsssc.gov.in, UP PET Result 2022 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) अब प्रीलिम्‍स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (PET) में शामिल हुए उम्‍मीदवारों का इंतजार खत्‍म करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के रिजल्ट आज 21 नवंबर को जारी किए जाने हैं. परीक्षा के लिए लगभग 25 लाख उम्‍मीदवार शामिल हुए हैं. कैंडिडेट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर और अन्‍य डिटेल्‍स की मदद से अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट पर ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

UP PET Result 2022: Direct Link to Download

3:40 PM (3 वर्ष पहले)

UPSSSC PET Result 2022 LIVE: यहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी पीईटी परीक्षा के रिजल्‍ट अब कुछ ही समय में जारी किए जा सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक करना होगा.

10:37 AM (3 वर्ष पहले)

UPSSSC PET Result 2022 LIVE: 25 लाख उम्‍मीदवार हुए शामिल

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 लाख से अधिक उम्‍मीदवार शामिल हुए थे, मगर एग्‍जाम में लगभग 25 लाख उम्‍मीदवार शामिल हो सके. एग्‍जाम के रिजल्‍ट अब कुछ ही समय में जारी किए जा सकते हैं. 

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

UPSSSC PET Result 2022 LIVE: ग्रुप C और D पदों पर होंगी भर्तियां

Posted by :- Raviraj Verma

इस साल यूपी पीईटी भर्ती परीक्षा के माध्‍यम से राज्‍य में 10,000 से अधिक ग्रुप C और D रिक्तियों को भरा जाएगा. भर्ती के लिए मेन्‍स परीक्षाएं अलग से आयोजित की जाएंगी. प्रीलिम्‍स के रिजल्‍ट का इंंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है.

1:02 PM (3 वर्ष पहले)

UPSSSC PET Result 2022 LIVE: ये है बड़ा अपडेट

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के रिजल्‍ट में हो रही देरी को ध्‍यान में रखते हुए, आयोग ने यूपी पीईटी 2021 स्‍कोरकार्ड की वैधता की अवधि बढ़ा दी है. जिन कैंडिडेट्स ने पिछले वर्ष परीक्षा क्‍वालिफाई की थी, उनके लिए ये नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

Advertisement
12:27 PM (3 वर्ष पहले)

UPSSSC PET Result 2022 LIVE: आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

जो उम्‍मीदवार यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल हुए हैं. वे रिजल्‍ट से जुड़े किसी भी ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर नज़र बनाकर रखें. रिजल्‍ट अब कुछ ही समय में जारी किया जा सकता है.

12:09 PM (3 वर्ष पहले)

UP PET Result 2022 LIVE: स्‍कोरकार्ड होगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट के साथ उम्‍मीदवारों के स्‍कोरकार्ड भी जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्‍कोर चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट की घोषणा अब से कुछ ही देर में की जा सकती है.

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

UP PET Result 2022 LIVE: लंबे समय से है इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी पीईटी परीक्षा राज्‍य भर के एग्‍जाम सेंटर्स पर 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित की गई थी. उम्‍मीदवारों की बड़ी संख्‍या के चलते कैंडिडेट्स को काफी परेशानी के बीच परीक्षा देनी पड़ी. आयोग अब रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है. अपडेट्स पाने के लिए इसी पेज पर बने रहें.

11:41 AM (3 वर्ष पहले)

UP PET Result 2022 LIVE: इतने कैंडिडेट्स का रिजल्‍ट होगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी पीईटी परीक्षा में 25 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं. उम्‍मीदवारों को लंबे समय से अपने एग्‍जाम रिजल्‍ट का इंंतजार है. रिजल्‍ट आज 21 नवंबर को जारी किए जा सकते हैं. उम्‍मीदवार ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.

Advertisement
Advertisement