upmsp UP Board 10th Result 2022 today live updates upresults.nic.in UP Board 10th Result, UPMSP High School Result 2022 LIVE Updates: यूपी बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज, 18 जून 2022 को जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 02 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हाईस्कूल रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव किया गया. छात्र, यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in के अलावा Aajtak.in पर भी अपना स्कारकार्ड चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर दर्ज करना होगा.
नीचे रोल नंबर डालकर चेक कीजिए अपना रिजल्ट
UP 10th Result 2022 के आंकड़े
पंजीकृत छात्रों की संख्या: 2520634
उत्तीर्ण छात्रों की संख्या: 2222475
कुल मिलाकर 88.18% उत्तीर्ण
उत्तीर्ण लड़कों की संख्या: 1169488
कुल मिलाकर लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 85.25%
उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या: 1053257
कुल लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 91.69%
ये हैं यूपी बोर्ड हाई स्कूल के टॉप 5 स्टूडेंट्स
1. प्रिंस पटेल
2. संस्कृति ठाकुर
3. किरन कुशवाहा
4. अनिकेत शर्मा
5. पलक अवस्थी
UP Board 10th Result 2022 Direct Link to Download
इस साल लगभग 52 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें 10वीं क्लास के 27 लाख से ज्यादा (कुल 2781654) छात्र शामिल थे जबकि कुल 25,25,007 छात्र ही 10वीं बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे थे, जिन्हें अपने रिजल्ट (UP Board 10th Result) का बेसब्री से इंतजार था.
UP Board 10th 12th Result 2022 LIVE Updates: Check Here
UP Board Marksheet पर चेक करें ये डिटेल्स
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर पाएंगे. मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद छात्रों छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, स्कूल कोड या स्कूल डिटेल्स, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, कुल मार्क्स, रिजल्ट स्टेट्स और अन्य जरूरी डिटेल्स चेक करनी चाहिए.
प्रथम स्थान: फतेहपुर की दिव्यांशी (95.4% अंक)
दूसरा स्थान: प्रयागराज से आशिका यादव (95% अंक)
तीसरा स्थान: बाराबंकी से योगेश प्रताप (95% अंक)
यूपी बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 2022 में, 27 छात्र शीर्ष 10 में शामिल हुए, जिनमें 8 लड़के और 21 लड़कियां शामिल हैं.
प्रिंस पटेल
संस्कृति ठाकुर
किरन कुशवाहा
अनिकेत शर्मा
पलक अवस्थी
यूपी हाई स्कूल की लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदेशन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.69 रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.25% रहा है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. पहले 10वीं बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट हो जाएंगा.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 जल्द ही घोषित किए जाएंगे, इस साल, कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 25,25,007 उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दी. वहीं कक्षा 12 की परीक्षा के लिए कुल 24,11,035 छात्रों ने नामांकन किया जिसमें 22,50,742 छात्र शामिल हुए थे.
यूपी बोर्ड के छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद, अपनी मार्कशीट पर अपना नाम, पिता का नाम और बाकी जानकारी जरूर चेक कर लें. छात्र ऑनलाइन रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास जरूर सेव कर लें. इस मार्कशीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट जल्द ही उनके स्कूल से प्राप्त हो जाएगी.
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की 2 करोड़ से ज्यादा आंसर शीट्स चेक की गई थी, जिनके मूल्यांकन के आधार पर करीब 48 लाख छात्रों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं.
aajtak.in
upresults.nic.in
upmsp.edu.in

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने लगभग 52 लाख छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 25 लाख से ज्यादा छात्र 10वीं के हैं, जिन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी. इन सभी छात्रों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है, जो आज कुछ ही देर में खत्म होने वाला है.