scorecardresearch
 

TBSE 10th, 12th Result 2023 OUT: त्रिपुरा बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट जारी, रोल डालकर यहां करें चेक

TBSE Tripura Board 10th, 12th Result 2023: राज्‍य में लगभग 38,116 स्‍टूडेंट्स कक्षा 10वीं में और 33,435 स्‍टूडेंट्स कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. रिजल्‍ट aajtak.in पर चेक करने के लिए उपलब्‍ध हैं.

Advertisement
X
Tripura Board 10th, 12th Result 2023
Tripura Board 10th, 12th Result 2023

TBSE Tripura Board 10th, 12th Result 2023: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने आज 05 जून त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार राज्य में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना बोर्ड एग्‍जाम रिजल्‍ट टीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in और tbresults.tripura.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि रिजल्‍ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्‍ट किए जा रहे हैं. स्‍टूडेंट्स नीचे दिए बॉक्‍स में अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्‍ट अभी चेक कर सकते हैं.

10वीं का रिजल्‍ट यहां चेक करें

12वीं का रिजल्‍ट यहां चेक करें

त्रिपुरा कक्षा 10 या माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से 18 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं जबकि कक्षा 12 या उच्चतर माध्यमिक फाइनल परीक्षा 15 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. राज्‍य में लगभग 38,116 स्‍टूडेंट्स कक्षा 10वीं में और 33,435 स्‍टूडेंट्स कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.

 

 

Advertisement
Advertisement