SSC MTS, Havaldar Answer Key 2021 @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2021 की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की अभी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि जारी आंसर की अभी प्रोविजनल है और इसमें अभी संशोधन किया जा सकता है.
एसएससी एमटीएस, हवलदार आंसर की के साथ, आयोग ने उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट भी जारी कर दी हैं. उम्मीदवार अपने एग्जाम रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं और अपनी रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की और रिस्पांस शीट की मदद से उम्मीदवार अपने स्कोर का अनुमान भी लगा सकते हैं.
मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) 2021 कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूरे देश में विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर 05 से 26 जुलाई, 2022 तक आयोजित की गई थी. आयोग अब उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने की अनुमति देगा. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.
यदि उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की पर कोई आपत्ति हो, तो वह 02 अगस्त से 07 अगस्त तक 100 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. लास्ट डेट के बाद दर्ज की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.
आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं