SSC MTS Final Result 2021 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार एसएससी मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2021 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) में उपस्थित हुए थे, वे आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.
SSC MTS डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फरवरी-मार्च 2023 में हुए थे, जिसके आधार पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. प्रयोक्ता विभाग अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रस्ताव जारी करने से पूर्व अभ्यर्थियों की पात्रता की पूरी तरह से जांच करेंगे. आयोग की वेबसाइट पर 7368 उम्मीदवारों (126 रोके गए को छोड़कर) का परिणाम उपलब्ध है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के डिटेल्ड मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर 6 अप्रैल, 2023 को अपलोड किए जाएंगे. यह सुविधा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2023 तक उपलब्ध होगी.
SSC MTS Final Result 2021: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां SSC MTS Final Result 2021 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
SSC MTS Final Result 2021 Direct link
SSC MTS Havildar Final Result 2021 Direct link