SSC CGL Final Result 2020: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने 31 अक्टूबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( SSC CGL 2020) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार, कुल 7,108 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. एग्जाम रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
जारी रिजल्ट नोटिस के अनुसार, ''परीक्षा की सूचना के प्रावधानों के अनुसार, पात्र उम्मीदवारों को पदों का अलॉटमेंट डॉक्यूमेंट्स के सत्यापन के समय उम्मीदवारों द्वारा दिए गए पदों की योग्यता-सह-वरीयता के आधार पर किया गया है. नियुक्ति के लिए कुल 7,108 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है.'' SSC CGL 2020 के फाइनल रिजल्ट में रिक्तियों के खिलाफ विभिन्न पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों के कैटेगरी वाइस और पोस्ट वाइस ब्रेकअप के साथ-साथ अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के कट-ऑफ डिटेल्स शामिल हैं.
SSC CGL Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक pdf फाइल दिखाई देगी.
स्टेप 4: अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड कर लें और अपने पास सेव कर लें.
SSC ने फोटो/सिग्नेचर मिसमैच होने के चलते 3 उम्मीदवारो का रिजल्ट रोक दिया है जिनका रोल नंबर है- 3206606490, 3206612624, 8601014419 और 9211006954. आयोग ने बताया कि चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के डिटेल्ड मार्क्स 18 नवंबर, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. मार्कशीट देखने की सुविधा 18 नवंबर से 02 दिसंबर, 2022 तक उपलब्ध रहेगी.
SSC CGL 2020 स्किल टेस्ट रिजल्ट 07 जुलाई, 2022 को घोषित किया गया था. परीक्षा की सूचना के अनुसार, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) क्वालिफाइंग नेचर के हैं. CPT में तीन मॉड्यूल होते हैं. मॉड्यूल- I डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) है और मॉड्यूल- II और III कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) हैं.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें