RRB NTPC Result LIVE Updates: RRB NTPC Result 2021, Cutoff, Scorecard: आरआरबी एनटीपीसी ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है. एग्जाम का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जल्द रिलीज किया जाएगा. कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और दूसरे लॉगिन डिटेल्स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट समेत रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध होगा.
NTPC के लगभग 35 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. पहले चरण की CBT 1 परीक्षा दिसंबर 2020 में शुरू हुई थी जो जुलाई 2021 में पूरी हुई. अब एग्जाम में रिजल्ट जारी किए जाने हैं.
कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.

बोर्ड को कई लाख उम्मीदवारों की छंटनी पहले चरण की परीक्षा के बाद ही करनी है. एक्सपर्ट्स का मानना है 70-75 के बीच स्कोर करने करने वाले उम्मीदवार ही कट-ऑफ क्लियर कर सकेंगे. ऐसे में 75+ अटेम्प्ट्स सेफ माने जा सकते हैं.
एक्सपर्ट्स द्वारा बताया गया कैटेगरी वाइस संभावित कट-ऑफ इस प्रकार है.
अनारक्षित 75-80
OBC 65-75
EWS 60-65
SC 55-50
ST 50-55
उम्मीदवारों की आंसर की और रिस्पांस शीट 16 से 23 अगस्त 2021 तक उपलब्ध कराई जा चुकी है. उम्मीदवारों से आंसर की पर आपत्तियां भी आमंत्रित की गई थीं. रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.
कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल रीजनल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा. रेलवे की अन्य रीजनल वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक करने का लिंक लाइव होगा. उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें.
रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. बता दें कि भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है.
RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया गया है. इसमें हिंदी, असमिया, कन्नड़, कोंकणी, मराठी, उर्दू, तमिल, आदि भाषाएं शामिल हैं. एग्जाम रिजल्ट बहुत जल्द rrbcdg.gov.in पर जारी होने वाले हैं.
बोर्ड कई लाख उम्मीदवारों की छंटनी पहले चरण की परीक्षा के बाद करने वाला है. CBT 1 रिजल्ट या कट-ऑफ स्कोर से जुड़ी कोई भी जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ही जारी की जाएगी.
पहले चरण के CBT 1 के बाद बोर्ड कई लाख कैंडिडेट्स को डिस्क्वालिफाई कर केवल निश्चित संख्या में ही उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेगा. एग्जाम का कट-ऑफ स्कोर काफी हाई रहने का ही अनुमान है. जो उम्मीदवार अपना कैटेगरी वाइस कट-ऑफ क्लियर कर पाएंगे केवल वे ही CBT 2 के लिए पात्र होंगे.
CBT 1 परीक्षा कुल 7 फेज़ में आयोजित की गई है. रेलवे ने NTPC के लगभग 35 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1 करोड़ से भी अधिक है. इसी के चलते बोर्ड को परीक्षा कई महीनों तक अलग अलग फेज़ में आयोजित करनी पड़ी है.
पहले फेज़ के रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड CBT 2 का आयोजन करेगा जिसमें केवल क्वालिफाइड कैंडिडेट्स हिस्सा ले सकेंगे. लगभग 35 हजार पदों पर उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित किए जाएंगे.
ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा की आंसर की और रिस्पांस शीट जारी की जा चुकी है जिसपर उम्मीदवारों ने अपनी आपत्तियां भी दर्ज कर दी हैं. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की तैयार करेगा और रिजल्ट जारी करेगा.
बोर्ड ने अभी उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ की जानकारी जारी नहीं की है मगर संभव है कि कट-ऑफ काफी हाई रहने वाला है. बोर्ड केवल सीमित संख्या में ही उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेगा. जो उम्मीदवार CBT 1 में क्वालिफाई होंगे, वे CBT 2 देने के पात्र होंगे. संभव है कि बोर्ड लगभग 2.5 लाख उम्मीदवारों को ही क्वालिफाई घोषित करेगा और अन्य सभी उम्मीदवार पहले राउंड के बाद ही बाहर कर दिए जाएंगे.
बता दें कि रेलवे ने NTPC के लगभग 35 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1 करोड़ से भी अधिक है. ऐसे में लाखों की संख्या में उम्मीदवारों की छंटनी पहले राउंड के एग्जाम के बाद ही कर दी जाएगी.
NTPC के 35,281 रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 फेज़ में आयोजित की गई है. उम्मीदवारों की आंसर की और रिस्पांस शीट 16 से 23 अगस्त 2021 तक उपलब्ध कराई जा चुकी है. रिजल्ट जल्द जारी किए जाने हैं.
चयनित उम्मीदवारों को क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, वाणिज्यिक अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि पदों पर नौकरी पर रखा जाएगा. पदों की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट अथवा स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट pdf फॉर्मेट में होगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी जानकारी के साथ लॉगिन करना होगा.
स्टेप 4: अपना रिजल्ट चेक करें और स्कोरकार्ड अपने पास डाउनलोड कर लें.
जो उम्मीदवार अपना कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर क्लियर करेंगे वे ही अगले CBT 2 राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. कट-ऑफ स्कोर भी रिजल्ट के साथ ही जारी किया जाएगा. एक्सपर्ट्स ने बताया है कि बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के परीक्षा देने के कारण कट-ऑफ हाई रहने की ही उम्मीद है. कैटेगरी वाइस संभावित कट-ऑफ इस प्रकार है.
अनारक्षित 75-80
OBC 65-75
EWS 60-65
SC 55-50
ST 50-55