scorecardresearch
 

NEET PG Result 2024: जारी होने वाला है नीट पीजी का रिजल्ट, इस 'स्पेशल मेथड' से मिलेंगे नंबर

NEET PG Result 2024 Cut off Marks Update: NBEMS, नीट पीजी रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों के मार्क्स और कट-ऑफ की घोषणा करेगा. एनबीईएमएस रिजल्ट अधिसूचना में विभिन्न श्रेणियों के लिए नीट पीजी कट-ऑफ जारी करेगा. जो उम्मीदवार अपनी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें परीक्षा में योग्य माना जाएगा.

Advertisement
X
नीट पीजी रिजल्ट जल्द (सांकेतिक तस्वीर)
नीट पीजी रिजल्ट जल्द (सांकेतिक तस्वीर)

NEET PG Result 2024 Cut off Marks: नीट पीजी 2024 रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज किसी भी समय पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो उम्मीदवार 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित हुई नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी (NEET PG) एग्जाम में बैठे थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर अपना स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

NBEMS, नीट पीजी रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों के मार्क्स और कट-ऑफ की घोषणा करेगा. एनबीईएमएस रिजल्ट अधिसूचना में विभिन्न श्रेणियों के लिए नीट पीजी कट-ऑफ जारी करेगा. जो उम्मीदवार अपनी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें परीक्षा में योग्य माना जाएगा. रिजल्ट जारी करने के कुछ दिनों बाद पर्सनल स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे. नीट पीजी का रिजल्ट का मूल्यांकन नॉर्मलाइजेशन मेथड के आधार पर किया गया है.

NEET PG 2024 नॉर्मलाइजेशन मेथड क्या है?

प्रत्येक शिफ्ट के लिए NEET PG परीक्षा परिणाम असल नंबरों और प्रतिशत के आधार पर कंपाइल्ड किए जाएंगे. इस स्कोरिंग सिस्टम में, प्रत्येक पेपर में टॉप स्कोर को असल स्कोर या प्रतिशत की परवाह किए बिना 100 पर्सेंटाइल दिया जाएगा. यह दर्शाता है कि उस शिफ्ट में अन्य सभी उम्मीदवारों ने इस टॉप स्कोरर के बराबर या उससे कम स्कोर किया है. NEET PG की फाइनल मेरिट लिस्ट और रैंकिंग असल स्कोर से प्राप्त पर्सेंटाइल स्कोर द्वारा निर्धारित की जाएगी. प्रतिशत में बराबरी की स्थिति में, पुराने उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी. क्लस्टरिंग प्रभाव को कम करने और उम्मीदवारों के बीच बराबरी को कम करने के लिए प्रतिशत स्कोर की गणना सात दशमलव स्थानों तक की जाएगी.

Advertisement

How to Check NEET PG Result 2024: यहां देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'NEET PG 2024 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर पीडीएफ खुलेगी, इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 4: अपना रिजल्ट चेक करें और पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ की प्रिंटआउट कॉपी ले लें.

टेक्निकल इशू के चलते परीक्षा में हुई देरी

बता दें कि इस साल आयोजित हुई नीट पीजी परीक्षा देशभर में 170 शहरों के 416 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 2 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. पहली शिफ्ट में पंजीकृत 1,14,276 उम्मीदवारों में से 1,07,959 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 6,317 पीजी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुए. एनबीईएमएस ने यह भी कहा कि पहली शिफ्ट टेक्निकल वजहों से दो केंद्रों पर अधिकतम एक घंटा 45 मिनट की देरी हुई और तीन केंद्रों पर 30 मिनट से कम की देरी हुई.

वहीं दूसरी शिफ्ट में 6,087 छात्र अनुपस्थित रहे और कुल पंजीकृत 1,14,264 उम्मीदवारों में से 1,08,177 उम्मीदवार पीजी परीक्षा में शामिल हुए. एनबीईएमएस ने 11 अगस्त को जारी एक बयान में कहा कि कुछ टेक्निकल कारणों से एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 55 मिनट की देरी हुई और चार केंद्रों पर 30 मिनट से कम की देरी हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement