scorecardresearch
 
Advertisement

NEET 2020: जानिए कैसे डाउनलोड कर पाएंगे आंसर-की, ऐसे देखें स्कोर

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 14 सितंबर 2020, 5:06 PM IST

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) की आधिकारिक आंसर-की कुछ दिनों बाद जारी की जाएगी. नीट यूजी आंसर-की कैसे जांच हो जाएगी.

NEET 2020 result NEET 2020 result
5:06 PM (5 वर्ष पहले)

जानिए, कितने मार्क्स की थी परीक्षा

Posted by :- Mansi Mishra

NEET 2020 के प्रश्न पत्र को तीन प्रश्नों में विभाजित किया गया था -  फिजिक्स,  केमिस्ट्री और बायोलॉजी (Botany and Zoology). परीक्षा में इन तीनों सेक्शन से 45 प्रश्न शामिल थे.  वहीं 180 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे. पूरी परीक्षा 720 अंकों की थी.

5:05 PM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020 NTA: जानें- कैसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर शीट

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  अब  ‘Candidate login’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  एप्लीकेशन ID और पासवर्ड डालें.

स्टेप 4-  अब सब्मिट करें. आंसकी की PDF फाइल आपके सामने होगी. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

5:03 PM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020: जानें- कब जारी होगी आंसर शीट, ऐसा होगा फॉर्मेट

Posted by :- Mansi Mishra

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)कोरोना संकट के बीच देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2020) का आयोजन सफलतापूर्वक किया. अब छात्रों को आंसर शीट का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है नीट की आंसर शीट सितंबर के तीसरे हफ्ते में जारी की जाएगी. आंसर शीट आधिकारिक वेबसाइट पर PDF फॉर्मेंट में  OMR शीट  जारी की जाएगी.

12:35 PM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020 cut-off: जानिए क्या होती है कट ऑफ 

Posted by :- Mansi Mishra

NEET 2020 cut-off: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीवीएससी और एएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को चुनने के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - एनईईटी यूजी के लिए कट-ऑफ जारी करेगी. बता दें कि कटऑफ वो न्यूनतम अर्हता प्राप्त प्रतिशत और प्राप्तांक है जो परीक्षा पास करने के लिए प्राप्त करना जरूरी है. 

Advertisement
12:32 PM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020: 50 पर्सेंटाइल स्कोर से होंगे पास 

Posted by :- Mansi Mishra

NEET में कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों को पास माना जाएगा, हालांकि मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. NEET की तरह ही JEE का भी रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. बता दें कि विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी NEET 2020 अनिवार्य है. 

12:28 PM (5 वर्ष पहले)

कैसा था बायोलॉजी (Botany and Zoology) का पेपर

Posted by :- Mansi Mishra

पिछले वर्षों की तुलना में परीक्षा का स्तर कठिन था. कक्षा 11वीं से 25 प्रश्न और कक्षा 12वीं से 19 प्रश्न 2 NCERT के दायरे से बाहर थे, जूलॉजी मॉडरेट कुछ अपवादों के साथ. बहु-वैचारिक प्रश्न जिसमें निर्णायक सोच और सटीकता की आवश्यकता होती है.

12:28 PM (5 वर्ष पहले)

कैसा था केमिस्ट्री का सेक्शन

Posted by :- Mansi Mishra

केमिस्ट्री सेक्शन थोड़ा कठिन था. सभी प्रश्न निर्धारित NEET सिलेबस और  NCERT किताबों पर आधारित थे.  कथन सीधे NCERT पुस्तकों से लिए गए थे. प्रश्न सीधे और सरल थे. जो छात्र नीट की परीक्षा में शामिल हुए उन्होंने कहा, पेपर का स्तर मध्यम से कठिन था. केमिस्ट्री सेक्शन काफी मुश्किल था. इसी के साथ कई छात्रों ने कहा, बॉटनी के प्रश्नों में काफी कन्फ्यूजन हुई. जिसे सॉल्व करने में परेशानी आ रही थी.

12:28 PM (5 वर्ष पहले)

कैसा रहा फिजिक्स का सेक्शन

Posted by :- Mansi Mishra

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों की तुलना में  फिजिक्स का सेक्शन आसान था. लगभग 30-40% प्रश्न सीधे NCERT सिलेबस पर आधारित थे. ग्राफ़, डेटा और साथ ही कुछ कथन सीधे NCERT  सिलेबस से लिए गए थे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है फिजिक्स का सेक्शन आसान था.  

12:27 PM (5 वर्ष पहले)

जल्द आएगा NEET का रिजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

साल 2019 में  NEET परीक्षा  5 मई को आयोजित की गई थी, ऐसे में NEETका परिणाम ठीक एक महीने बाद, 5 जून को आया था. हालांकि, इस  साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा का आयोजन देर से हुआ है. ऐसे में  एडमिशन भी देर से शुरू होंगे. उम्मीद जताई जा रही है इस स्थिति में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) परीक्षा के परिणाम की प्रक्रिया जल्दी शुरू कर सकता है.

Advertisement
12:25 PM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020: जानिए एक्सपेक्टेड कटऑफ

Posted by :- Mansi Mishra

पहले नीट परीक्षा को लेकर देशभर में छात्र व‍िरोध कर रहे थे. पहले ये परीक्षा प्रवेश परीक्षा मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण इसे दो बार स्थगित कर दिया गया था. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाएं की हैं. शीर्ष अदालत ने पहले कहा था कि छात्रों के कैरियर को लंबे समय तक खतरे में नहीं डाला जा सकता है. 

12:12 PM (5 वर्ष पहले)

NEET आंसर-की ऐसे डाउनलोड करें

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1: सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: उम्मीदवार के लॉगिन पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब वैलिड NEET आवेदन संख्या और पासवर्ड डालें. 
स्टेप 4: स्क्रीन पर आंसर-की देखने के लिए एक टैब दिखेगा, उस पर क्ल‍िक करें. 
स्टेप 5: अब दिखाई दे रही आंसर-की देखें और डाउनलोड करें. 
स्टेप 6: उत्तरों का मिलान करने के लिए ओएमआर शीट का उपयोग करें. 

12:00 PM (5 वर्ष पहले)

कितने मार्क्स की थी NEET परीक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma

NEET 2020 के प्रश्न पत्र को तीन प्रश्नों में विभाजित किया गया था -  फिजिक्स,  केमिस्ट्री और बायोलॉजी (Botany and Zoology). परीक्षा में इन तीनों सेक्शन से 45 प्रश्न शामिल थे.  वहीं 180 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे. पूरी परीक्षा 720 अंकों की थी.

 

11:42 AM (5 वर्ष पहले)

85-90% ने दी नीट की परीक्षा 

Posted by :- Mansi Mishra

एनटीए अधिकारियों के अनुसार नीट परीक्षा में लगभग 85-90% उपस्थिति दर्ज की. सूत्रों ने कहा कि उपस्थिति पिछले साल के 92.9% की तुलना में मामूली कमी रही. रविवार को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने भी इस पर ट्वीट किया. 

 

11:39 AM (5 वर्ष पहले)

16 लाख अभ्यर्थ‍ियों ने दी NEET की परीक्षा

Posted by :- Mansi Mishra

NEET 2020: देशभर में लगभग 16 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी. देश भर के 3,843 परीक्षा केंद्रों में एमबीबीएस और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई. 

Advertisement
11:36 AM (5 वर्ष पहले)

NTA NEET 2020 exam analysis: छात्र बोले- एनसीईआरटी पैटर्न से पूछे गए सवाल 

Posted by :- Mansi Mishra

EET 2020: पूरे भारत में 13 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को पेपर आसान लगा.  परीक्षा देने वाले NEET उम्मीदवार ने बताया कि सभी सवाल एनसीईआरटी से पूछे गए. यहां तक ​​कि फीजिक्स जो पिछले सालों में कठिन सवाल पूछे जाते रहे. इस बार फीज‍िक्स के सवाल काफी आसान रहे. 

11:30 AM (5 वर्ष पहले)

NEET 2020 Result: जल्द आएगा नीट का रिजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

रविवार को देशभर में नीट परीक्षा आयोजित की गई. एक्सपर्ट के अनुसार इस बार परीक्षा का स्तर मध्यम से कठिन था. केमिस्ट्री सेक्शन काफी मुश्किल था. इसी के साथ कई छात्रों ने कहा, बॉटनी के प्रश्नों में काफी कन्फ्यूजन हुई. जिसे सॉल्व करने में परेशानी आ रही थी. 

Advertisement
Advertisement