MBOSE HSSLC Result 2022 Declared LIVE: MBOSE HSSLC Result 2022, Meghalaya Board Class 12 Result 2022 Declared LIVE Updates: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज 26 मई को हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (HSSLC) कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एचएसएसएलसी (साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल) परीक्षा का रिजल्ट सुबह 10 बजे घोषित किया गया है. वे सभी छात्र जो एमबीओएसई एचएसएसएलसी कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mbose.in तथा megresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
MBOSE ने HSSLC रिजल्ट बुकलेट भी ऑनलाइन जारी की है जिसमें स्ट्रीम-वाइस पास प्रतिशत और टॉपर्स की डिटेल्स शामिल हैं. MBOSE ने नोटिस में कहा, "एचएसएसएलसी परीक्षा की रिजल्ट बुकलेट 2014 से बंद कर दी गई है. संपूर्ण रिजल्ट बुकलेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in से डाउनलोड की जा सकती है."
एमबीओएसई एचएसएसएलसी कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 83.63 फीसदी छात्र पास हुए है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 88.06 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 83.60 प्रतिशत है.
मेघालय बोर्ड 12वीं के साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र फौरन आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें.