scorecardresearch
 
Advertisement

MBOSE 10th, 12th Arts Result 2021 Declared: 12वीं आर्ट्स, 10वीं के रिजल्‍ट घोषित, डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 05 अगस्त 2021, 7:50 PM IST

MBOSE 10th, 12th Arts Result 2021 Declared: कक्षा 12वीं आर्ट्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट सुबह 10 बजे और कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट 11 बजे जारी कर दिए गए हैं. छात्र अपना रिजल्ट MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

Meghalaya Board Result 2021 LIVE: Meghalaya Board Result 2021 LIVE:

MBOSE 10th, 12th Arts Result 2021 Declared: मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) ने आज 05 अगस्‍त को 10वीं और 12वीं ऑर्ट्स स्‍ट्रीम के बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. कक्षा 12वीं आर्ट्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट सुबह 10 बजे जारी किए गए हैं और कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट 11 बजे घोषित किए गए हैं. छात्र अपना रिजल्ट MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. मेघालय कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in तथा mbose.in पर भी उपलब्ध है.

7:50 PM (4 वर्ष पहले)

MBOSE 12th Arts Result 2021: बोर्ड ने रद्द नहीं की थी परीक्षा

Posted by :- Ayushi Tyagi

मेघालय राज्य सरकार ने महामारी के बावजूद इस साल HSSLC कक्षा 12 की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की हैं. 

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

MBOSE 10th Result 2021: रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

मेघालय बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स और 10वीं के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. अपना रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

MBOSE 10th Result 2021: 10वीं के रिजल्‍ट घोष‍ित

Posted by :- Raviraj Verma

मेघालय बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

MBOSE 10th Result 2021: कुछ ही देर में मिलेंगे 10वीं के रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट 11 बजे जारी किए जाने हैं. छात्र कुछ ही समय में अपना हाईस्‍कूल रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
10:01 AM (4 वर्ष पहले)

MBOSE 12th Arts Result 2021: 12वीं आर्ट्स के रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

9:50 AM (4 वर्ष पहले)

MBOSE 12th Arts Result 2021: ये था पिछले वर्ष का रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

साल 2020 में, मेघालय बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स स्‍ट्रीम में कुल छात्रों का 74.34 प्रतिशत पास हुए थे.

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

MBOSE 12th Arts Result 2021: कुछ ही देर में जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

मेघालय बोर्ड 12वीं के आर्ट्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. स्‍टूडेंट्स ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

Advertisement
Advertisement