Maharashtra Board SSC Result 2022 Date: महाराष्ट्र एसएससी (कक्षा 10वीं) बोर्ड परीक्षा 2022 के नतीजे शुक्रवार, 17 जून 2022 को घोषित होने वाले हैं. लगभग 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी रिजल्ट (Maharashtra Board SSC Result 2022) जारी करेगा.
16 जून को महाराष्ट्र बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर नोटिस के माध्मय से 10वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी दी है. जारी नोटिस के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2022 17 जून को दोपहर 01 बजे घोषित किए जाएंगे.
दरअसल, महाराष्ट्र बोर्ड ने पिछले सप्ताह 8 जून 2022 महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2022 जारी कर दिए हैं जिसके बाद से एसएससी बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने Maharashtra Board 10th Result 2022 का इंतजार है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि महाराष्ट्र बोर्ड 15 जून को एसएससी के नतीजे घोषित कर सकता है. लेकिन ताजा नोटिस के अनुसार अब रिजल्ट 17 जून को घोषित किए जाएंगे.
Maharashtra Board SSC 10th Result 2022 Direct link to active here
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड रिजल्ट
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से 04 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थीं जिसके लिए लगभग 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 2020 में, लगभग 15,84,264 ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 15,75,103 उपस्थित हुए थे जबकि 2021 में कोविड-19 महामारी को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं.