JNVST Class 6 Result 2022 Declared: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2022 का रिजल्ट (JNVST Class 6 Admission 2022 Result) जारी कर दिया है. जो छात्र अप्रैल 2022 में आयोजित हुए एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे अब एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एनवीएस, 10 जुलाई को छात्रों की प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट जारी कर सकता है.
नवोदय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2022 30 अप्रैल, 2022 को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थी. प्रश्न पत्र में मानसिक क्षमता पर 40 प्रश्न, अंकगणित खंड पर 20 और भाषा पर 20 प्रश्न थे.
छात्र या अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड लिखे रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स के जरिए रिजल्ट चेक कर कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है.
How to Check JNVST Class 6 Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JNVST Class 6 Result 2022 provisional select list' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर या एप्लीकेश नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: जेएनवीएसटी क्लास 6 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे के लिए जेएनवीएसटी रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
यहां चेक करें अपना नाम और रोल नंबर