HPBOSE Himachal Pradesh Board 12th Result 2022 Declared: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने शनिवार, 18 जून 2022 को हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं.छात्र आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर भी चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक और चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं टर्म-2 के नतीजे घोषित किए.
यहां क्लिक करके चेक करें रिजल्ट
नीचे दिए गए लिंक पर चेक करें हिमाचल प्रदेश 12वीं का रिजल्ट
HP Board HPBOSE 12th Result 2022 Direct link
जो छात्र इस साल मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित हुई हिमाचल 12वीं बोर्ड टर्म-2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट (HPBOSE 12th Result 2022) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट देख और डाउनलोड कर पाएंगे.
कैसा रहा इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं का रिजल्ट
HPBOSE 12वीं परीक्षा 2022 में कुल 87,871 छात्र उपस्थित हुए थे, इनमें से कुल 82342 परीक्षार्थी पास हुए हैं, 3379 को कंपार्टमेंट आई हैं, जबकि 1889 फेल हुए हैं. इस साल, एचपी 12वीं बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 93.91% रहा है. टाप 10 में लड़कियों का दबदबा रहा है. आटर्स की टापर्स लिस्ट में सभी लड़कियां ही हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल एचपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहा है. पिछले साल 12वीं का पास प्रतिशत 92.77% रहा था.
aajtak.in पर ऐसे चेक करें हिमाचल प्रदेश 12वीं का रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आजत की वेबसाइट aajtak.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' टैब पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: यहां, 'Himachal Pradesh Class 12 Examination Result 2022' लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4: अब स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
स्टेप 5: आपका हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
HPBOSE Himachal Pradesh Board 12th Result 2022: जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका 'HPBOSE Class 12 term 2 Result 2022' खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड टर्म 2 की परीक्षा 22 मार्च से शुरू हई थी और 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. जबकि टर्म 1 की परीक्षाएं 18 नवंबर से 09 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं. टर्म 1 के रिजल्ट 08 फरवरी 2022 को शाम 04 बजे घोषित किए गए थे.
UPMPS 10th, 12th Result 2022 LIVE Updates: Check Here