Himachal Board 12th Result 2024 on Digilocker: हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे आज जारी करने जा रहा है. सुत्रों के अनुसार, इंटर का परिणाम दोपहर 2:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आउट किया जाएगा. hpbose.org हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट है. नतीजे जारी होते ही, सभी छात्र एकसाथ अपना परिणाम चेक करने जाएंगे, ऐसे में हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट डाउन हो सकती है. अगर आपके साथ ऐसा हो तो बिना इंतजार किए दूसरे तरीके से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी परिणाम चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपके पास डिजिलॉकर का लॉग इन पासवर्ड होना चाहिए, जिसमें आपका आधार कार्ड लिंक हो. आइए जानते हैं कि डिजिलॉकर की मदद से हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम कैसे चेक किया जा सकेगा.
HP Board 12th Result Direct Link
डिजिलॉकर पर ऐसे चेक कर सकेंगे हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम:
स्टेप 1: सबसे पहले, वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या फोन में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर लें.
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके डिजीलॉकर के लिए साइन अप करें.
स्टेप 3: अपने खाते में साइन इन करें.
स्टेप 4: इसके बाद मेन्यू में HPBoSE लिंक पर जाएं.
स्टेप 5: कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: इसके बाद, अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 7: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
HP 12th Board Result 2024 LIVE Updates: Check Here
दोपहर 2 बजे के बाद घोषित होगा कक्षा 12वीं का परिणाम
बोर्ड आज दोपहर कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. जिन भी छात्रों ने इस साल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी हैं, वे अपना रिजल्ट 2 बजे के बाद चेक कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ aajtak.in की वेबसाइट पर अपने रोल नंबर से आप अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. कुछ ही देर बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के डीसी (चेयरमैन स्कूल शिक्षा बोर्ड) हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ विशाल शर्मा परिणाम की जानकारी मीडिया को देंगे.