ICAI CA Final Result 2023 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटर नवंबर और फाइनल का रिजल्ट (CA Final Result 2023) जारी कर दिया है. साथ ही मंगलवाल को सीए टॉपर्स (ICAI CA Toppers) लिस्ट भी जारी की है. सीए टॉपर्स लिस्ट जारी होने के बाद मुंबई की दो जुड़वा बहनों की चर्चा होने लगी, जिन्होंने इस एग्जाम में टॉप 10 में जगह बनाई है.
मुंबई की रहने वाली 2 जुड़वा बहनों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. संस्कृति और श्रुति दोनों ने इस साल सीए की परीक्षा में ऑल इंडिया में टॉप 10 में जगह बनाई है. संस्कृति ने ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की है, जबकि श्रुति ने 8वीं रैंक हासिल की है.
एक साथ की पढ़ाई
संस्कृति और श्रुति दोनों बहनें एक साथ सीए बनने की राह पर चल रही थीं, 10वीं तक की पढ़ाई मैरी इमैक्युलेट गर्ल्स हाई स्कूल से है. इसके बाद 11वीं और 12वीं की पढाई नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स से की है. दोनों बहनों ने बोरीवली के मैरी इमैक्युलेट स्कूल से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है.खास बात ये भी है कि दोनों बहनों की रुची और पसंद एक जैसी ही है और दोनों ने एक साथ ही सीए एग्जाम क्रैक किया है.
ICAI CA Inter, Final Results 2023 Direct link
एक ही परिवार में अब 5 CA
संस्कृति और श्रुति बताती हैं कि वे रोजाना एक साथ 8 से 10 घंटे परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई करती थीं. दोनों प्रॉब्लम सोल्व करने में एक-दूसरे की मदद भी करती थीं. ये इतना सार्थक हुआ कि कि दोनों को वैचारिक स्पष्टता मिली जिससे उन्हें फायदा हुआ. दोनों ने पिछले पेपर्स से तैयारी की जिससे उन्हें सवालों के पैटर्न को समझने में मदद मिली. संस्कृति और श्रुति के परिवार में उनके पिता, भाई और उनकी भाभी पहले से ही सीए हैं. अब इन दोनों को मिलाकर पूरे परिवार में अब 5 सीए हैं.
ICAI CA इंटर रिजल्ट 2023: टॉपर्स लिस्ट
जय देवांग जिमुलिया: 691/800 मार्क्स (86.38%)
भगेरिया तनय: 688/800 मार्क्स (86%)
ऋषि हिमांशुकुमार मेवावाला: 668/800 मार्क्स (83.50%)
ICAI CA फाइनल रिजल्ट नवंबर 2023: टॉपर्स लिस्ट
मधुर जैन: 619/800 मार्क्स (77.38%)
संस्कृति अतुल पारोलिया: 599/800 मार्क्स (74.88%)
टिकेंद्र कुमार सिंघल: 590/800 मार्क्स (73.75%)
ऋषि मल्होत्रा: 590/800 मार्क्स (73.75%)
सीए फाइनल रिजल्ट 9.42% हुए पास
बता दें कि सीए फाइनल नवंबर परीक्षा के ग्रुप 1 में कुल 65,294 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 6,176 (9.46 प्रतिशत) छात्र पास हुए हैं. ग्रुप 2 में 62,679 छात्रों में से 3,540 यानी 21.6 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. दोनों ग्रुप में 32,907 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 3,099 (9.42 प्रतिशत) छात्र पास हुए हैं. दूसरी ओर सीए इंटर रिजल्ट में ग्रुप में इस साल 1,17,304 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी जिनमें से कुल 19,686 (16.78%) पास हुए हैं, जबकि ग्रुप 2 में 93,638 उम्मीदवारों में से 17,957 (19.18%) उम्मीदवार पास हुए हैं. परीक्षा 01 से 07 नवंबर को आयोजित की गई थी.