scorecardresearch
 

BPSC TRE 2.O Result 2023: इस Direct Link पर चेक करें अपना रोल नंबर, दो विषयों में 11 हजार से ज्यादा पास

BPSC TRE 2.O Result 2023 Latest Update: बीपीएससी ने कक्षा 6वीं से 8वीं के दो विषयों मैथ्स और साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार शिक्षक भर्ती फेज-II के सब्जेक्ट वाइज अलग-अलग कुल 90 रिजल्ट जारी कर रहा है. जैसे जैसे रिजल्ट तैयार होगा वेबसाइट पर अपलोड होता जाएगा.

Advertisement
X
BPSC 32nd Bihar Judicial Services 2023 result to be out soon | Details here
BPSC 32nd Bihar Judicial Services 2023 result to be out soon | Details here

BPSC TRE 2.O Result 2023 Declared: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा और हेडमास्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. फिलहाल बीपीएससी ने मिडिल स्कूल यानी कक्षा 6वीं से 8वीं के दो विषयों मैथ्स और साइंस का रिजल्ट जारी किया है. जो उम्मीदवार इन विषयों की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (BPSC TRE Result II 2023) चेक कर सकते हैं. 

आयोग, बिहार शिक्षक भर्ती फेज-II के सब्जेक्ट वाइज अलग-अलग कुल 90 रिजल्ट जारी कर रहा है. जैसे जैसे रिजल्ट तैयार होगा वेबसाइट पर अपलोड होता जाएगा. ये 90 रिजल्ट बीपीएससी के सारे मानक के अनुरूप ही बनाए जा रहे हैं. शुक्रवार रात को जारी किए गए नतीजों (मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट) में कुल 11,359 उम्मीदवार पास हुए हैं, जबकि हेडमास्टर पद के लिए 38 उम्मीदवार सफल हुए हैं. मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8वीं) भर्ती परीक्षा में जनरल कैटेगरी में सचिन कुमार मिश्रा ने पहला, अजय रस्तोगी ने दूसरा, दीपक कुमार ने तीसरा, नीतीश कुमार ने चौथा और राधेश्याम पुरवे ने पांचवा स्थान हासिल किया है.

इसके अलावा 07 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वर्ग 9-10 व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के वर्ग 6-10 के लिए कुल 60 उम्मीदवारों को संगीत/कला विषय के लिए सफल घोषित किया गया है.

Advertisement

BPSC TRE Result 2023 Phase II LIVE Updates: Check Here

BPSC TRE Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर, Results: School Teacher Competitive Examination' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस Direct Link पर क्लिक करें-

रोजाना सब्जेक्ट वाइज जारी होंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे
अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को आयोतिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि आज 6वीं से 8वीं तक के गणित और विज्ञान के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. क्योंकि कई परीक्षाओं की आंसर-की अभी तक नहीं आई है, इसकी प्रक्रिया चल रही है. जैसे-जैसे आंसर-की आएगी वैसे-वैसे रिजल्ट जारी होते जाएंगे. BPSC चेयरमैन ने कहा कि आज से हर दिन किसी न किसी विषय का रिजल्ट रोजाना जारी किया जाता रहेगा.

वन जॉब, वन कैंडिडेट, वन रिजल्ट संभव नहीं
बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा है कि वन जॉब वन रिजल्ट देना संभव नहीं है. अन्य परीक्षाओं ने जहां सौ और हजार में वैकेंसी आती थी, वहां लाख में वैकेंसी आई है. इसलिए वन जॉब, वन रिजल्ट संभव नहीं है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे लोग वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की भी मांग करते हैं, मगर हम उन्हें ये बताना चाहते हैं कि हमारे लिए ये संभव नहीं है. हमारी मजबूरी है कि हम वन कैंडिडेट वन रिजल्ट नहीं दे सकते. ऐसे रिजल्ट तैयार करने में वर्षों लग जाएंगे. हम मल्टीप्ल रिजल्ट देंगे क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या काफी ज्यादा है. रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट अपने हिसाब से अपना रिजल्ट चयन कर सकते है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement