scorecardresearch
 
Advertisement

बीपीएससी 67वीं CCE रिजल्‍ट का इंतजार जारी, ये है अपडेट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 16 नवंबर 2022, 10:43 AM IST

बीपीएससी 67वीं संयुक्‍त प्रीलिम्‍स परीक्षा में शामिल हुए लगभग 4.5 लाख उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट आज 15 नवंबर को जारी हो सकता है. उम्मीदवार अपना स्कोर bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे. 

BPSC 67th CCE Prelims Result 2022 LIVE Updates BPSC 67th CCE Prelims Result 2022 LIVE Updates

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सोमवार 14 नवंबर को 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th CCE) परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित करने वाला था मगर देर शाम तक रिजल्‍ट जारी नहीं हो सका. आयोग द्वारा जारी एग्‍जाम कैलेंडर के अनुसार, 67वीं सीसीई प्रीलिम्स के लिए रिजल्‍ट की टेंटेटिव डेट 14 नवंबर निर्धारित थी परीक्षा में शामिल हुए लगभग 4.5 लाख उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट अब 15 नवंबर को जारी होने की उम्‍मीद है. उम्मीदवार अपना स्कोर bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे. 

 

2:04 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट का इंतजार जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बीपीएससी 67वीं सीसीई परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार अभी भी जारी है. आयोग सोमवार 14 नवंबर को रिजल्‍ट जारी करने वाला था मगर अभी तक रिजल्‍ट को लेकर कोई नोटिस रिलीज़ नहीं की गई है. ताजा अपडेट्स के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें.

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: रोल नंबर के साथ रहें तैयार

Posted by :- Raviraj Verma

बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्‍स परीक्षा के नतीजे आज जारी हो सकते हैं. उम्‍मीदवार जारी मेरिट लिस्‍ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रोल नंबर के साथ रिजल्‍ट चेक करने के लिए तैयार रहें.

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट पर बड़ा अपडेट

Posted by :- Raviraj Verma

बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट 14 नवंबर को जारी होने थे मगर समय से रिजल्‍ट की घोषणा नहीं की जा सकी. संभव है कि आयोग आज 15 नवंबर को रिजल्‍ट जारी करेगा. किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

6:33 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: वेबसाइट पर मौजूद है नोटिस

Posted by :- Raviraj Verma

एग्‍जाम रिजल्‍ट आज 14 नवंबर को जारी किया जाना है. इसके संबंध में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद एग्‍जाम कैलेंडर में दी गई है. उम्‍मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद एग्‍जाम कैलेंडर को ओपन करें और उसमें एग्‍जाम रिजल्‍ट डेट की जानकारी चेक कर लें.

Advertisement
5:41 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: अपना रोल नंबर कर लें तैयार

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार अभी अपना रोल नंबर तैयार कर लें. चयनित उम्‍मीदवारों की मेरिट लिस्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी की जाएगी जिसमें चयनित उम्‍मीदवारों के रोलनंबर दर्ज होंगे. उम्‍मीदवार जारी लिस्‍ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे.

5:07 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: पेपर लीक के चलते रद्द हुई परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार 67वीं सीसीई प्रीलिम्‍स परीक्षा विवादों से घिरी रही है. इसे कई बार रद्द किया जा चुका है. पहले परीक्षा 08 मई को हुई थी लेकिन पेपर लीक होने के बाद उसी दिन रद्द घोषित कर दी गई थी. आयोग ने तब घोषणा की कि परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जाएगी और बाद में निर्णय वापस ले लिया. आखिरकार 30 सितंबर को पुन: परीक्षा आयोजित की गई.

3:21 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: फाइनल आंसर की भी होगी जारी

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट के साथ ही एग्‍जाम की फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी. फाइनल आंसर की उम्‍मीदवारों द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद तैयार की गई है. एग्‍जाम के रिजल्‍ट भी फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. 

2:42 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: आंसर की हो चुकी है जारी

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है. उम्मीदवारों को 12 अक्टूबर तक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया था. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई है. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित हैं.

2:18 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: यहां चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार नीचे दी गई ऑफिशियल वेबसाइट को अभी बुकमार्क कर लें.

  • bpsc.bih.nic.in
  • onlinebpsc.bihar.gov.in
Advertisement
1:24 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: ऑफिशियल वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव

Posted by :- Raviraj Verma

हेवी ट्रैफिक के चलते आयोग की आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो गई है. संभव है कि रिजल्‍ट चेक करने का लिंक कुछ ही देर में वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा. उम्‍मीदवार वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें अथवा ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

1:00 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: किस समय जारी होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

एग्‍जाम रिजल्‍ट आज 14 नवंबर को जारी किए जाने हैं. हालांकि, आयोग ने अभी रिजल्‍ट जारी करने के टाइम की जानकारी नहीं दी है. उम्‍मीदवार ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें. 

12:46 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: इतने पदों पर होगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

विभाग ने 802 रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की है. एग्‍जाम रिजल्‍ट आज 14 नवंबर को जारी होने वाले हैं. 

12:34 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: ऑफिशियल वेबसाइट पर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी किया जा सकता है. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

12:23 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: पेपर लीक के चलते स्‍थगित हुई थी परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

आयोग ने बिहार 67वीं संयुक्‍त प्रीलिम्‍स परीक्षा का आयोजन 08 मई को किया गया था. पेपर लीक की घटना के चलते एग्‍जाम रीशेड्यूल किया गया. परीक्षा को दोबारा 30 सितंबर को आयोजित किया गया.

Advertisement
12:09 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

Posted by :- Raviraj Verma
  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर बिहार 67वीं संयुक्त प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने रिजल्ट का एक pdf खुल जाएगा.
  • उम्‍मीदवार pdf में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकेंगे.
12:02 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 LIVE: 4 लाख से ज्‍यादा कैंडिडेट्स का रिजल्‍ट होगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बीपीएससी 67वीं संयुक्‍त प्रीलिम्‍स परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने अप्‍लाई किया था. परीक्षा में लगभग 4.5 लाख उम्‍मीदवार ही शामिल हुए हैं जिन्‍हें अब अपने रिजल्‍ट का इंंतजार है. रिजल्‍ट आज 14 नवंबर को जारी किए जाने हैं.

Advertisement
Advertisement