Guess The Movie, Independence Day Special: 15 अगस्त को पूरे देश में आजादी के 75 सालों का जश्न मनाया जाएगा. इस दिन अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जब 15 अगस्त के कार्यक्रमों की बात होती है तो देशभक्ती से भरपूर फिल्मी गानों की बात भी जरूर होती है. कार्यक्रमों के दौरान इन फिल्मी गानों को जरूर प्ले किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है इन स्वतंत्रता दिवस पर बजने वाले इन गानों की फिल्मों के नाम. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक क्विज लेकर आए हैं, जहां आपको हम गाने के लाइन बताएंगे और आपको उसकी फिल्म का नाम बताना होगा.
गाने के बोल: है प्रीत जहां की रीत सदा
जवाब: मनोज कुमार की फिल्म पूरब और पश्चिम का ये गाना बताता है कि दुनियाभर को हमारे देश ने क्या क्या दिया है. गाने को इंदीवर ने लिखा था.
गाने के बोल: मेरा रंग द बसंती चोला
जवाब: अजय देवगन की फिल्म द लैजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म का है ये गाना
गाने के बोल: कर चले हम फिदा
जवाब: ये गाना 1964 में रिलीज फिल्म हकीकत का है. इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था.
गाने के बोल: छोड़ो कल की बातें
जवाब: साल 1961 में आई फिल्म हम हिंदुस्तानी का ये गाना आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.
गाने के बोल: यह मेरा इंडिया, आई लव माय इंडिया !!!
जवाब: ये गाना 1997 में आई फिल्म परदेस का है
गाने के बोल: ये देश है वीर जवानों का
जवाब: ये गाना साल 1957 में आई दिलीप कुमार की फिल्म नया दौर का है.