scorecardresearch
 

Independence Day: किस स्वतंत्रता सेनानी ने दिया कौन सा नारा? आप भी जानें

General Knowledge About Independence Day 2022: देश की आजादी में महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों नें बलिदान दिया है. आजादी के इन नायकों ने अपने विचारों और वाक्यों से देश की जनता में जोश भी भरा है. आजादी के जश्न के मौके पर आइए जानते हैं किस स्वतंत्रता सेनानी ने कौन सा नारा दिया.

Advertisement
X
General Knowledge About Independence Day
General Knowledge About Independence Day

General Knowledge About Independence Day: देश में स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरा होने के जश्न में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आजादी का दिन यानी 15 अगस्त स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और उनके संघर्ष की विशेष याद दिलाता है.

महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद, खुदीराम बोस जैसे महापुरुषों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. स्वतंत्रता दिवस के जश्न के मौके पर आइए जानते हैं महापुरुषों के विचार और नारे.

सवाल: तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा किसने दिया?
उत्तर: नेताजी सुबाष चंद्र बोस

सवाल: 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूंगा' का नारा किसने दिया?
उत्तर:  बाल गंगाधर तिलक

सवाल: बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं होती. क्रांति की तलवार विचारों के पत्थर पर तेज होती है, यह किसने कही थी?
उत्तर: भगत सिंह

सवाल: आराम हराम है का नारा किसने दिया था?
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू

सवाल: अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा किसने दिया था?
उत्तर:
  महात्मा गांधी

Advertisement

सवाल: मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी, यह बात किसने कही थी?
उत्तर: लाला लाजपत राय

सवाल: मैं आजाद हूँ, आजाद रहूँगा और आजाद ही मरूंगा, यह बात किसने कही थी?
उत्तर:
 चंद्र शेखर आजाद

सवाल: ‘मारो फिरंगी को’ नारा किसने दिया था?
उत्तर:
मंगल पांडे

सवाल: ‘इंकलाब जिंदाबाद' का नारा किसने दिया था?
उत्तर:
भगत सिंह

सवाल: सत्यमेव जयते" का नारा किसने दिया था?
उत्तर:
पंडित मदन मोहन मालवीय 

 

Advertisement
Advertisement