scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर

मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 1/11
फिल्म मर्दानी 2 आज रिलीज हो रही है, इसमें एक बार फिर आप SP के पद पर काम करते हुए रानी मुखर्जी को जुल्म के खिलाफ लड़ते देखेंगे. रानी मुखर्जी फिल्म में एसपी की वर्दी में नजर आएंगी. क्या आपको पता है कि भारत में पुलिस विभाग में वर्दी के आधार पर आप पद जान सकते हैं. आइए जानें कि कैसे वर्दी देखकर हो सकती है पद की पहचान.
मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 2/11
रानी मुखर्जी फिल्म में एसपी यानी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का किरदार निभा रही हैं. एसपी का पद एएसपी से ठीक ऊपर होता है. इनकी जिम्मेदारी जिले में लॉ एंड ऑर्डर मेन्टेन करने और शिकायतों को सुनने की होती है.
मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 3/11
एसपी की वर्दी भी आप देखकर पहचान सकते हैं. पुलिस के इस उच्च पद के अधिकारी की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और एक स्टार लगा होता है.
Advertisement
मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 4/11
एसपी से भी ऊंचा पद होता है एसएसपी (SSP) का. एसएसपी की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और दो स्टार लगे होते हैं. इसी तरह, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) की वर्दी पर एक स्टार लगा होता है और आईपीएस लिखा होता है. यह प्रोबेशनरी रैंक होती है जो एक साल की नौकरी वालों की वर्दी पर होता है.
मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 5/11
इंस्पेक्टर पद की बात करें तो ये थाने का सबसे ऊंचा पद होता है. इंस्पेक्टर की वर्दी में तीन स्टार लगे होते हैं. इसके अलावा वर्दी पर लाल और नीली रंग की स्ट्रिप लगी होता है. इंस्पेक्टर पर संबंधित थानाक्षेत्र की शिकायतें दर्ज करने का पॉवर होता है.
मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 6/11
एएसआई के बाद सब इंस्पेक्टर (SI) का पद होता है. सब इंस्पेक्टर की वर्दी दो स्टार लगे होते हैं साथ ही ASI की वर्दी की तरह एक नीले और लाल रंग की स्ट्रिप लगी होती है. सब इंस्पेक्टर पद पर सलमान खान अपनी फिल्म में नजर आते हैं.
मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 7/11
पुलिस का अडिश्नल डिप्टी कमिश्नर या अडिश्नल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस पद भी सीनियर होता है. इनकी वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ होता है जिसके नीचे आईपीएस (IPS) लिखा होता है.


मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 8/11
फिल्म सिंघम में अजय देवगन डीसीपी की भूमिका में थे. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एक आईपीएस अधिकारी होता है. इनकी वर्दी में एक अशोक चिह्न जरूर होता है. ये अधिकारी जिले में सबसे बड़ा अधिकारी होता है.
मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 9/11
सिंबा फिल्म में इंस्पेक्टर के पद पर रणवीर सिंह ने दमदार रोल किया था. इंस्पेक्टर किसी थाने का मुख्य पद होता है. इनके साथ सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल काम करते हैं.
Advertisement
मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 10/11
कॉन्स्टेबल की वर्दी पर कोई बैज नहीं होता वो केवल सादी खाकी वर्दी पहनते हैं. उनसे ऊपरी पद होता है हेड कॉन्स्टेबल का. हेड कॉन्स्टेबल पुलिसकर्मी की स्लीव पर तीन स्ट्रिप लगी होती है

मर्दानी रानी मुखर्जी SP, सलमान SI, जानें- क्या होता है वर्दी में अंतर
  • 11/11
जॉइंट कमिश्नर या डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल या पुलिस आयुक्त की वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ और तीन स्टार लगे होते हैं साथ ही आईपीएस (IPS) लिखा होता है.
Advertisement
Advertisement