scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC

घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 1/15
बस सुना था गांव में कोई IAS बना है तो सोच लिया अब UPSC की परीक्षा को पास करना है. ये कहना है इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) सारिका जैन का. जिन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. सारिका बचपन में पोलियो से ग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद उन्हें पड़ोस के लोगों और सहपाठियों के भद्दे मजाक का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम जैसे लोगों को अलग समझा जाता है. ऐसे में हमारे लिए लक्ष्य हासिल करना और मुश्किल हो जाता है. आईए जानते हैं उनके सफर के बारे में.

फोटो: सारिका जैन
Image Credit: CAPS Education
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 2/15
सारिका ने बताया कि IRS ऑफिसर सुनना आज अच्छा लगता है, लेकिन ये सफर इतना आसान नहीं था. मेरा जन्म उड़ीसा के एक छोटे से कस्बे काटावांझी में एक संयुक्त परिवार में हुआ, 2 साल की उम्र में पोलियो हो गया था. माता- पिता उस समय नहीं जानते थे कि आखिर पोलिया क्या है.
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 3/15
माता-पिता पोलियो से अनजान थे, जब मुझे इलाज के लिए ले गए. उस समय डॉक्टर को लगा मलेरिया है. उन्होंने मुझे इंजेक्शन दे दिया. जिसके बाद मेरे 50 पर्सेंट शरीर ने काम करना बंद कर दिया. डेढ़ साल तक कोमा की स्थिति में बिस्तर पर रही. वो वक्त मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन था, लेकिन माता-पिता ने हार नहीं मानी. हर तरह के हकीम से मेरा इलाज कराया. जिसके बाद 4 साल की उम्र में मैंने चलना शुरू किया.
Advertisement
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 4/15
मुझे पोलियो था, ऐसे में स्कूल में एडमिशन के दौरान माता- पिता को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोई भी स्कूल मुझे एडमिशन देना नहीं चाहता था. जिसके बाद एक स्कूल में एडमिशन मिला. सारिका ने बताया स्कूल जाते समय कई बच्चे मुझे चिढ़ाते और पत्थर मारते थे. ऐसे में मैं उन सभी बच्चों को इग्नोर करती थी. मुझे ऐसा लगता था अगर आज मैंने इन्हें देख लिया, या अपने आपको रोक लिया तो कभी आगे नहीं बढ़ पाऊंगी.
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 5/15
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे डॉक्टर बनने की इच्छा थी. ये बात माता-पिता को बताई तो उन्होंने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है. जिसके बाद गांव के एक कॉलेज में एडमिशन लिया और कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 6/15
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद जिंदगी रुक सी गई थी. मैं मारवाड़ी परिवार से आती हूं. ऐसे में परिवार में ग्रेजुएशन होने के बाद शादी करवा दी जाती है. लेकिन परेशानी ये थी कि एक लड़की जो पोलियो ग्रस्त है, उसकी शादी कैसे होगी. घरवाले ये मान चुके थे कि मैं जिंदगी भर घर पर ही रहूंगी. जिसके बाद मैं चार साल तक घर पर ही रही.
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 7/15
चार साल घर पर रहने के दौरान मुझे हमेशा सपना आता था कि मैं पढ़ाई करूंगी, किस तरह से करूंगी मैं नहीं जानती थी. मुझे रोज सपने में आता था कि मैं पढ़ रही हूं, मेरे टीचर मुझे पढ़ा रहे हैं. मेरी दोनों बड़ी बहनें हमेशा सपोर्ट करती थी और कहती थी "सारिका ये समय बदल जाएगा हिम्मत रख".
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 8/15
चार साल के बाद मौका मिला कि आप सीए की परीक्षा घर पर बैठकर दे सकते हो. जिसके बाद मैंने ठान लिया मैं इस परीक्षा के लिए तैयारी करूंगी. जिस समय मैंने सीए की पढ़ाई की शुरुआत की, उस समय न तो मुझे डेबिट समझ आता था न ही क्रेडिट. क्योंकि चार साल घर बैठने के बाद मैं पूरी तरह से अकाउंट भूल चुकी थी. पर मैंने हार नहीं मानी.
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 9/15
घर पर बैठकर सीए परीक्षा की तैयारी की. उस समय 30 से 40 बच्चों ने घर पर बैठकर परीक्षा दी थी, उन सभी बच्चों में मैंने टॉप किया. उस समय मेरे माता-पिता को समझ आया कि बच्ची कुछ कर सकती है, इसे पढ़ने का और मौका दिया जाना चाहिए.
Advertisement
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 10/15
आगे की पढ़ाई के लिए मैं शहर गई. पहली बार मैंने 1000 से ज्यादा बच्चों को एक साथ देखा था. सीए की पढ़ाई पूरी हुई जिसमें मैंने टॉप किया. सारिका ने बताया कि मेरे कोचिंग सेंटर के टीचर्स कहते थे कि आपको देखकर गर्व महसूस होता है. जब तुम सीढ़ियां चढ़कर पढ़ने के लिए आती थी तो हमें दुख होता था, और हमने सोचा था जब भी कभी नया कोचिंग सेंटर बनाएंगे तो एक लिफ्ट जरूर बनाएंगे. जिसका नाम रखेंगे "सारिका लिफ्ट".
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 11/15
मैं सीए बन चुकी थी. घर पर खुशी का माहौल था. अपने घर पर सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी मैं ही थी. उन्होंने बताया कैसे UPSC की परीक्षा देने का ख्याल आया. एक बार ट्रेन के सफर के दौरान मुझे किसी ने IAS के बारे में बातों- बातों में बताया.
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 12/15
मैंने कोई ऑफिसर नहीं देखा था, कभी किसी से बात नहीं हुई थी, बस सुना था कि हमारे गांव से कोई IAS बना है. जिसके बाद मेरे मन में सवालों की झड़ी लग गई कि ये IAS क्या होता है, इसे करने के लिए क्या करना पड़ता है? जिसके बाद जवाब मिला, कुछ नहीं बस पढ़ना होता है. मैंने तुरंत जवाब दिया "हां मेरे अंदर पढ़ने की क्षमता है".
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 13/15
सीए बनने के बाद घरवाले खुश थे, उन्होंने सोचा था हम लड़की के लिए कोई ऑफिस खोल देंगे. लड़की घर बैठकर काम करेगी. जिसके बाद मैंने बोला, "नहीं पापा मुझे IAS बनना है". घरवाले कहने लगे कि लड़की को शायद भूत चढ़ गया है. बहकी- बहकी बातें कर रही है.उन्होंने कहा हम सादे लोग हैं हमारे घर के बच्चे ये नहीं कर सकते, ऑफिसर कैटेगरी अलग होती है वो लोग काफी इंटेलिजेंट होते हैं. मेरे इस फैसले पर किसी ने मेरा साथ नहीं दिया. सब एक तरफ और मैं एक तरफ.
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 14/15
जिसके बाद घरवालों ने कहा कि ठीक है पढ़ लो, तुमसे ये परीक्षा क्लीयर होगी नहीं, लेकिन पढ़ना चाहती हो तो पढ़ने की अनुमति देते हैं. हम तुम्हें डेढ़ साल का समय देते हैं. सारिका ने बतया घर में मेरी सही से तैयारी नहीं हो रही थी, जिसके बाद मैं अपने दम पर दिल्ली आई और एक साल में रैंक (527) लेकर वापस अपने गांव लौटी. मैंने ये परीक्षा साल 2013 में दी थी.
घरवाले बोले- IAS का भूत चढ़ गया क्या? फिर लड़की ने ऐसे क्रैक किया UPSC
  • 15/15
जैसे ही यूपीएससी की लिस्ट में मेरा नाम आया. सबका नजरिया बदल गया. सारिका ने बताया कि जिस तरह सीता को एक बार अग्निपरीक्षा हुई थी, वैसे ही हमारी कैटेगरी के लोगों की अग्निपरीक्षा हमेशा होती रहेगी. ऐसे में आपको अपनी जंग खुद से ही लड़नी है और जीत हासिल करनी है. बता दें, आज सारिका मुंबई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर कार्यरत हैं.


(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक, जिनका इस्तेमाल  प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है)
Advertisement
Advertisement
Advertisement