जैसे ही यूपीएससी की लिस्ट में मेरा नाम आया. सबका नजरिया बदल गया. सारिका ने बताया कि जिस तरह सीता को एक बार अग्निपरीक्षा हुई थी, वैसे ही हमारी कैटेगरी के लोगों की अग्निपरीक्षा हमेशा होती रहेगी. ऐसे में आपको अपनी जंग खुद से ही लड़नी है और जीत हासिल करनी है. बता दें, आज सारिका मुंबई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर कार्यरत हैं.
(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक, जिनका इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है)