लैंगिक हिंसा के खिलाफ मुखर हैं तुंजी साल 2019 की मिस यूनिवर्स Zozibini Tunzi अश्वेत हैं. जोजिबिनी तुंजी दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न केप के त्सोलो शहर से हैं. उन्होंने लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में तुंजी ने अपने साथी दक्षिण अफ्रीकी लोगों से अपने देश में ब्लैक महिलाओं के समर्थन में प्रेम पत्र लिखने के लिए कहा.
जब उनका नाम मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए आया तभी तुंजी ने ब्लैक वुमन का ऐतिहासिक ग्रुप ज्वाइन किया. यही नहीं इस साल की मिस अमेरिका, मिस टीन USA और मिस USA भी अश्वेत वर्ग से आती हैं. जो इस ग्रुप में साथ थीं. आइए, इनके बारे में जानें.
फोटो: Zozibini Tunzi (Instagram)