scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'

इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 1/11
खूबसूरती के गढ़े हुए मानकों में गोरे गाल, काले बाल और बड़ी-बड़ी आंखें ही सराही जाती हैं. बॉलीवुड में ऐसे गीत भरे पड़े हैं जिसमें नायिका की खूबसूरती को उसके रंग से जाहिर किया गया है. साल 1920 एक ऐसा दौर भी रहा है जब लड़कियों का गोरा रंग न होने पर सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेने दिया जाता था. लेकिन 2019 में सुंदरता के ये पुराने मानक टूटे हैं. मिस यूनिवर्स से लेकर मिस अमेरिका तक के खिताब अश्वेत लड़कियों के नाम हैं. जानें- कैसे इन अश्वेत लड़कियों ने गढ़ी सुंदरता की ये नई परिभाषा.
इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 2/11
सौंदर्य की दुनिया का इतिहास खंगालें तो यहां काले रंग से लोगों को अजीब सी नफरत रही है. इसके लिए तमाम संगठनों और महिलाओं ने खुद इसके लिए लड़ाई लड़ी. अभी बीते 50 सालों में अश्वेत महिलाएं इन प्रतियोगिताओं में आना शुरू हुई हैं. साल 2019 की मिस यूनिवर्स Zozibini Tunzi भी अश्वेत हैं.

फोटो: Zozibini Tunzi (Instagram)
इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 3/11
जोजिबिनी तुंजी से पहले 1977 में जेनेल कमिश्नर पहली ब्लैक मिस यूनिवर्स थीं. वेनेसा विलियम्स 1983 में पहली ब्लैक मिस अमेरिका थीं और 1990 में मिस ब्लैक की पहली प्रतियोगी हुई. वहीं, कैरोल एनी-मैरी गिस्ट की ताजपोशी हुई थी, इसी के अगले साल जैनेल बिशप पहली ब्लैक मिस टीन यूएसए बन गईं.

फोटो: Zozibini Tunzi (Instagram)
Advertisement
इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 4/11
लैंगिक हिंसा के खिलाफ मुखर हैं तुंजी
साल 2019 की मिस यूनिवर्स Zozibini Tunzi अश्वेत हैं. जोजिबिनी तुंजी दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न केप के त्सोलो शहर से हैं. उन्होंने लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में तुंजी ने अपने साथी दक्षिण अफ्रीकी लोगों से अपने देश में ब्लैक महिलाओं के समर्थन में प्रेम पत्र लिखने के लिए कहा.

जब उनका नाम मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए आया तभी तुंजी ने ब्लैक वुमन का ऐतिहासिक ग्रुप ज्वाइन किया. यही नहीं इस साल की मिस अमेरिका, मिस टीन USA और मिस USA भी अश्वेत वर्ग से आती हैं. जो इस ग्रुप में साथ थीं. आइए, इनके बारे में जानें.

फोटो: Zozibini Tunzi (Instagram)
इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 5/11
2019 Miss USA Cheslie Kryst: लड़ रहीं कैदियों के इंसाफ की लड़ाई

दो विश्वविद्यालयों से तीन डिग्री प्राप्त करने वाली चेसली क्रिस्ट अमेरिका की जानी मानी वकील है. 28 साल की क्रिस्टी न्याय प्रणाली में सुधार में मददगार के तौर पर काम कर रही हैं. वो मूलत: नॉर्थ केरोलिना से हैं, वो कानूनी फर्म में कैदियों की मदद करने का काम निशुल्क कर रही हैं.

फोटो: Cheslie Kryst (Instagram)
इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 6/11
क्रिस्ट को दो राज्यों में अभ्यास करने के लिए लाइसेंस प्राप्त है. उन्होंने वेक फ़ॉरेस्ट यूनिवर्सिटी से अपनी कानून की डिग्री और MBA दोनों की पढ़ाई की है. वहीं साउथ कैरोलिना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. वो कहती हैं कि कांच की छत को स्कर्ट या पैंट पहनकर तोड़ा जा सकता है. महिलाओं को अलग-अलग कपड़े पहनने के लिए न कहें जब आप पुरुषों को उनके कानूनी तर्कों पर प्रतिक्रिया दें. वो महिलाओं के वर्कवियर फैशन के लिए एक ब्लॉग चलाकर ड्रेस फॉर सक्सेस के लिए काम करती हैं.

फोटो: Cheslie Kryst (Instagram)
इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 7/11
2019 Miss America Nia Franklin: ओपेरा गायिका, संगीत ही जीवन

फ्रैंकलिन संगीत की दीवानी हैं, वो कहती हैं कि संगीत ने उनके जीवन को बदला, अब वो बच्चों को भी संगीत के जरिये आगे बढ़ने को प्रेरित करने की कोशिश करती हैं.

फोटो: America Nia Franklin (Instagram)


इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 8/11
ओपेरा गायिका, फ्रैंकलिन ने संगीत के माध्यम से अपनी पहचान खोजी, उसने सितंबर में मिस अमेरिका प्रतियोगिता के दौरान कहा कि मैं मुख्य रूप से कोकेशियान स्कूल में पली-बढ़ी हूं और वहां केवल 5% अल्पसंख्यक थे.

फोटो: America Nia Franklin (Instagram)
इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 9/11
मुझे अपनी त्वचा के रंग की वजह से इतनी परेशानी उठानी पड़ी. लेकिन बड़े होने पर मुझे कला का अपना प्यार मिला, और संगीत के माध्यम से मैंने खुद को महसूस किया. वो सिंग फॉर होप एनजीओ के साथ काम करती हैं.

फोटो: America Nia Franklin (Instagram)
Advertisement
इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 10/11
2019 Miss Teen USA Kaliegh Garris: पुराने मानकों के खिलाफ
मिस टीन यूएसए में पहली बार अपने प्राकृतिक घुंघराले बालों में आत्मविश्वास से उतरी इस लड़की ने जजों को आश्चर्य में डाल दिया था. वो सौंदर्य के पुराने मानकों के पूरी तरह खिलाफ हैं.

फोटो: Kaliegh Garris(Instagram)
इन लड़कियों की खूबसूरती देखकर, अब तो 'गोरे रंग पे न इतना गुमान कर'
  • 11/11
18 साल की इस लड़की ने कहा कि मुझे अपने प्राकृतिक बालों के साथ अधिक आत्मविश्वास और सहज महसूस होता है. मुझे लगता है कि हमें सौंदर्य मानकों के खिलाफ लड़ना होगा.

फोटो: Kaliegh Garris(Instagram)
Advertisement
Advertisement