69वां गणत्रंत दिवस पर होने वाली परेड की सबसे ज्यादा ध्यान आर्कषित करती है. खूबसूरत झांकियां और सेना के शानदार करतब 26 जनवरी के उत्सव में जान भर देते हैं. आइए जानते हैं इस साल परेड में क्या खास होने वाला है. बता दें, गणतंत्र दिवस परेड सुबह करीब 9 बजे शुरू होगी.