जीते ये मेडल
पीवी सिंधु ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला पदक साल 2009 में जीता था. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. वो साल 2014 में विश्व चैम्पियनशिप, एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीत चुकी हैं. उन्होंने साल 2016 में रियो डी जिनेरियो ओलंपिक और साल 2017 में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था. पीवी सिंधु को साल 2013 में अर्जुन अवॉर्ड, साल 2015 में पद्मश्री पुरस्कार और साल 2016 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.
(पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राजीव गांधी अवॉर्ड लेती हुई पीवी सिंधु)
(पीवी सिंधु की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम और फेसबुक से ली गई है.)