शैतान सिंह जानते थे ये लड़ाई जीत पाना संभव नहीं है, 2000 चीनी सैनिकों के सामने 120 भारतीय जवान कब तक टिक सकते थे, लेकिन वह ये भी जानते थे कि अगर सभी जवान शहीद हो गए थे तो कोई कभी नहीं जान पाएगा रेजांग ला में क्या हुआ था. जिसके बाद उन्होंने दो घायल सैनिकों से कहा कि वहां से चले जाए और जाकर सीनियर अफसरों को सूचना दी जाए 13वीं कुमाऊंनी बटालियन की C कंपनी के सैनिक किस तरह से लड़े थे. इन दो भारतीय सैनिक का नाम रामचंद्र और निहाल सिंह है. बता दें, निहाल सिंह को चीनी कैदी अपने साथ ले गए थे.
(कैप्टन (रि) राम चंद्र यादव, 1962 युद्ध के जाबांज- फोटो- आजतक)