NRC लिस्ट में नहीं था खुद का और बेटी का नाम
प्रतीक हजेला ने भी एनआरसी के लिए आवेदन किया था. 31 दिसंबर, 2017 को पहली लिस्ट जारी हुई थी. जिसमें उनका और उनकी बेटी का नाम शामिल नहीं था. जिसके बाद राज्य में लाखों लोगों की तरह यह पिता-पुत्री भी मई 2018 में गुवाहाटी में सुनवाई के लिए गए थे. जिसके बाद उसके बाद उनका नाम अंतिम ड्राफ्ट में शामिल हुआ था.
(प्रतीक अपनी बेटी के साथ)