जानें- धोनी ने क्यों किया इस बलिदान बैज का इस्तेमाल
सबसे पहले आपको बता दें, महेंद्र सिंह धोनी को
बलिदान बैज पहनने की अनुमति है. दरअसल धोनी
ने पैराट्रूपर की ट्रेनिंग ले चुके हैं. धोनी को 2011 में
प्रादेशिक सेना (Territorial Army)
में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी. उनसे
पहले ये सम्मान पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को दी गई
थी.