scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन

आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 1/11
बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्‍ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. वे 90 साल के हो गए. आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को उस वक्त के कराची शहर में हुआ था. आडवाणी के बर्थडे पर aajtak.in आपको उनसे जुड़े कुछ इंट्रेस्ट‍िंग फैक्ट्स बता रहा है...
आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 2/11
आडवानी को चॉकलेट, मूवी और क्रिकेट पंसद है
हमेशा गंभीर मुद्रा में नजर आने वाले लालकृष्‍ण आडवाणी को चॉकलेट, मूवी और क्रिकेट से खासा लगाव है. हाल में उन्होंने अपनी बेटी प्रतिभा के साथ आमीर खान और जायरा वसीम की मूवी सीक्रेट सुपर स्टार देखी. आमीर ने आडवाणी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. वहीं, आडवाणी क्रिकेट को लेकर भी अपनी पसंद अक्सर जाहिर करते हैं. 
आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 3/11
दिल्ली में बदल गया आडवाणी का नाम  
आडवाणी का सिंधी में नाम लाल किशनचंद आडवाणी है. विभाजन के वक्त जब वो सिंध छोड़कर दिल्ली आए तो यहां लोगों ने किशनचंद को कृष्ण कर दिया. इस तरह से उनका नाम लाल कृष्ण आडवानी के तरह प्रचलित हुआ. 
Advertisement
आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 4/11
परवेज मुशर्रफ से ये कनेक्शन
आडवाणी का जन्म ब्रिटिश इंडिया के कराची में हुआ था. कराची में पैदाइश की वजह से यहीं उनकी शुरुआती पढ़ाई भी हुई. यहां के सेंट पैट्रिक हाईस्कूल में उन्होंने पढ़ाई की. ये वही स्कूल है जहां से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी पढ़ाई की थी. इस तरह से आडवाणी और मुशर्रफ का ये कनेक्शन है.
आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 5/11
पार्टी में लक्ष्मण और लौह पुरुष से जाने जाते थे आडवाणी
एक वक्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बीजेपी का राम और आडवाणी को लक्ष्‍मण कहा जाता था. लालकृष्ण आडवाणी कभी पार्टी के कर्णधार कहे गए, कभी लौह पुरुष और कभी पार्टी का असली चेहरा. कुल मिलाकर पार्टी के आजतक के इतिहास का अहम अध्याय हैं लालकृष्ण आडवाणी.
आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 6/11
आडवाणी के क्विक फैक्ट्स
1927: ब्रिटिश इंडिया के कराची में जन्म
1936-1942: सेंट पैट्रिक हाईस्कूल, कराची से पढ़ाई की (इस स्कूल से पाकिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट परवेज मुशर्रफ ने भी पढ़ाई की है)   
1942: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े
1944: मॉडल हाईस्कूल कराची में शिक्षक की नौकरी की
1947: देश के विभाजन के दौरान सिंध छोड़कर प्रोपेलर एयरक्राफ्ट से दिल्ली पहुंचे। 1947 में ही उन्हें आरएसएस का सचिव भी बनाया गया.
1957: अटल बिहारी बाजपई से जुड़े  
1960-1967: जन संघ की राजनैतिक पत्रिका आर्गेनाइजर में सहायक संपादक रहे
1965:
कमला आडवाणी से विवाह हुआ
1970: पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए
1972: भारतीय जन संघ के अध्यक्ष चुने गए
आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 7/11
आडवाणी के क्विक फैक्ट्स
1975: इमरजेंसी के वक्त बंगलोर में गिरफ्तार हुए और बंगलौर सेंट्रल जेल में बंद
1977-1979: मोरारजी देसाई की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री बने
1986-1991: बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए

आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 8/11
आडवाणी के क्विक फैक्ट्स
1990: सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा का आयोजन किया
1997: भारत के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वर्ण जयंती रथ यात्रा का आयोजन
1999-2004: उप-प्रधान मंत्री रहे
2004-2009: लोक सभा में विपक्ष के नेता रहे
आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 9/11
आडवाणी 1986, 1993 और 2004 में तीन बार बीजेपी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. आडवाणी चार बार राज्यसभा के और पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. वर्तमान में भी वो गुजरात के गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सांसद हैं.
Advertisement
आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 10/11
आडवाणी ने की ये रथ यात्रा
- 'राम रथ यात्रा',
- 'जनादेश यात्रा'
- 'स्‍वर्ण जयंती रथ यात्रा'
आडवाणी को मूवी-क्रिकेट है पसंद, जानें क्या रहे हैं PAK कनेक्शन
  • 11/11
आडवाणी ने की ये रथ यात्रा
- 'भारत उदय यात्रा'
- 'भारत सुरक्षा यात्रा' 
- 'जनचेतना यात्रा'
Advertisement
Advertisement