scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

जानें- कौन हैं पहली महिला लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव

जानें- कौन हैं पहली महिला लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव
  • 1/8
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. सत्र शुरू होने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के नए मंत्रियों से परिचय कराया और लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अन्य अधिकारियों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा की पहली महिला महासचिव से भी परिचय करवाया.  आइए जानते हैं कौन हैं वो महिला और उनसे जुड़ी कई अहम बातें...
जानें- कौन हैं पहली महिला लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव
  • 2/8
नवंबर में मध्य प्रदेश कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्नेहलता श्रीवास्तव को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया था. उन्होंने 1 दिसंबर से पद संभाल लिया है. बता दें कि श्रीवास्तव ने 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए पूर्व महासचिव अनूप मिश्रा का जगह ली है.
जानें- कौन हैं पहली महिला लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव
  • 3/8
लोकसभा में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब महासचिव जैसे सर्वोच्च पद पर महिला आसीन होंगी. बता दें कि वर्तमान में राज्यसभा में भी महिला महासचिव रमा देवी पद संभाल चुकी हैं.

Advertisement
जानें- कौन हैं पहली महिला लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव
  • 4/8
श्रीवास्तव साल 1982 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और हाल ही में वो केंद्र सरकार न्याय विभाग के सचिव पद से रिटायर हुई थीं.
जानें- कौन हैं पहली महिला लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव
  • 5/8
उन्हें वित्त मंत्रालय और नाबार्ड में वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का अनुभव है. उनका कार्यकाल 30 नवंबर 2018 तक का होगा.
जानें- कौन हैं पहली महिला लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव
  • 6/8
विकिपीडिया के अनुसार श्रीवास्तव भारत के राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की अध्यक्ष हैं.
जानें- कौन हैं पहली महिला लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव
  • 7/8
स्नेहलता श्रीवास्तव का जन्म 18 सितंबर 1957 को हुआ और वो शहरी भूगोल में विशेषज्ञता के साथ भूगोल में स्नातकोत्तर हैं और क्षेत्रीय आयोजना और आर्थिक विकास में एम फिल किया है.
जानें- कौन हैं पहली महिला लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव
  • 8/8
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 वर्ष से अधिक के अपने कार्यकाल में उन्होंने विविध कार्यक्षेत्रों में काम किया है, जिनमें वित्त, दूरसंचार, राजमार्ग, राजस्व, बहुपक्षीय बैंक अर्थात् विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक, विदेशी मुद्रा नियंत्रण, अमेरिका और कनाडा के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement