scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

मशहूर अर्थशास्त्री हैं वित्त मंत्री के पति, जानें क्या करती हैं बेटी

मशहूर अर्थशास्त्री हैं वित्त मंत्री के पति, जानें क्या करती हैं बेटी
  • 1/7
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश ही नहीं विदेशों में भी ख्याति बटोर रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पति किस राजनीतिक पार्टी का हिस्सा रहे हैं या उनकी बेटी क्या करती है. उनकी ससुराल के अलावा पूरे परिवार के बारे में यहां जानिए. यहां उनके कई ऐसे फोटो हैं जो आपने पहले शायद न देखे हों.
मशहूर अर्थशास्त्री हैं वित्त मंत्री के पति, जानें क्या करती हैं बेटी
  • 2/7
निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त, 1959 को मदुरई के ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता नारायण सीतारमण रेलवे में काम करते थे. वहीं उनकी मां सावित्री एक हाउसवाइफ थीं. निर्मला ने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज में अर्थशास्त्र का अध्ययन किया. इसके बाद वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पढ़ाई के लिए आईं. यहां से उन्होंने एम.फिल किया.
मशहूर अर्थशास्त्री हैं वित्त मंत्री के पति, जानें क्या करती हैं बेटी
  • 3/7
 जेएनयू में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात परकाला प्रभाकर से हुई थी, जिनसे 1986 में उनकी शादी भी हुई. राजनीति में आने से पहले वो यूनाइटेड किंगडम में अपने पति के साथ ही रहती थीं. वहां वो कॉरपोरेट वर्ल्ड में काम करती थीं. परकाला और निर्मला सीतारमण की एक बेटी भी है जिसका नाम वांगमयी प्रभाकर है.
Advertisement
मशहूर अर्थशास्त्री हैं वित्त मंत्री के पति, जानें क्या करती हैं बेटी
  • 4/7
ऐसे हैं निर्मला सीतारमण के पति

निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डॉक्टरेट की उपाधि ली है. उनकी पहचान एक प्रखर वक्ता और बुद्धिजीवी की है. उन्होंने हाल ही में आन्ध्र प्रदेश सरकार के संचार सलाहकार के पद से इस्तीफा दिया था. वो एक प्रशिक्षित अर्थशास्त्री, जाने-माने राजनीतिज्ञ, आर्थिक और सामाजिक मामलों के एक प्रसिद्ध टिप्पणीकार के रूप में जाने जाते हैं.
मशहूर अर्थशास्त्री हैं वित्त मंत्री के पति, जानें क्या करती हैं बेटी
  • 5/7
ऐसी है ससुराल

निर्मला सीतारमण का विवाह राजनीतिज्ञ परिवार में हुआ. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उनकी सास आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की विधायक थीं. वहीं उनके ससुर परकला शेषावतारम 1970 के दशक में आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार में एक मंत्री थे.  वहीं 2008 में उनके पति तेलगु फिल्म स्टार चिरंजीवी की राजनीतिक पार्टी (प्रजा राज्यम) में शामिल हो गए थे.
मशहूर अर्थशास्त्री हैं वित्त मंत्री के पति, जानें क्या करती हैं बेटी
  • 6/7

डॉ परकला प्रभाकर का राजनीतिक जीवन

निर्मला सीतारमण के पति डॉ परकला प्रभाकर आंध्र प्रदेश की प्रजा राज्यम पार्टी से जुड़े थे. बाद में 6 फरवरी 2011 को आधिकारिक तौर पर प्रजा राज्यम पार्टी का विलय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) में विलय हो गया था. निर्मला सीतारमण अपने पारिवारिक जीवन में भी बेहद सुलझी हुई मानी जाती हैं.
मशहूर अर्थशास्त्री हैं वित्त मंत्री के पति, जानें क्या करती हैं बेटी
  • 7/7
एक राष्ट्रीय अखबार से जुड़ी हैं उनकी बेटी

 वहीं निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी परकला लेखन से जुड़ी हैं. वो एक नेशनल अखबार में फीचर राइटर हैं. वो कला, साहित्य और यूथ कल्चर से जुड़े मुद्दे कवर करती हैं. वो स्वभाव से डाउन टू अर्थ हैं और पढ़ने लिखने में रुझान रखती हैं.
Advertisement
Advertisement