मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानि MAT के लिए समझा जाता है कि यह परीक्षा सिर्फ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए ही है. हालांकि ऐसा नहीं है, क्योंकि इस परीक्षा में कोई भी ग्रेजुएट भाग ले सकता है और प्रबंधन के कॉलेज में एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकता है. मैट के लिए आवेदन करने से पहले आपको ये जानना जरुरी है कि क्या है मैट और लोग इसके बारे में क्या सोचते हैं और कैसे इसे पास किया जा सकता है....
MAT एक राष्ट्रीय स्तर की मैनेजमेंट परीक्षा है, जिसके प्रदर्शन के आधार पर देश की 600 बी-स्कूलों में एडमिशन दिया जाता है. बता दें कि MAT का आयोजन साल में 4 बार फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में किया जाता है.
अब 10 दिसंबर और 16 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें 10 दिसंबर को पेपर बेस्ड परीक्षा और 16 दिसंबर को कम्प्यूटर के आधार पर इस परीक्षा का आयोजन होना है.
इस परीक्षा में किसी वर्ग में ग्रेजुएशन कर चुके या फाइनल ईयर के छात्र परीक्षा में भाग ले सकते हैं और परीक्षा में आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है. साथ ही इसके लिए कई बार आवेदन किया जा सकता है और अप्लाई के लिए कोई अनुभव की जरूरत नहीं है.
हालांकि कई लोगों को मानना है कि मैट परीक्षा आसान होती है, जो कि गलत है. इसे पास करना भी काफी मुश्किल है, जबकि इसमें कैट से आसान सवाल पूछे जाते हैं. कहा जाता है कि गणित में होशियार शख्स आसानी से पास कर सकता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
अगर आप बीए, बीएससी, बीकॉम या कोई ग्रेजुएट डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही मैट में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं और जिसमें बीए के स्टूडेंट आसानी से नंबर हासिल कर सकते हैं.
इसके अलावा लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, मैथेमेटिकल स्किल्स, इंडियन और ग्लोबल एनवायरमेंट, रिजनिंग ऐसे टॉपिक हैं, जिसमें आप नंबर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आप तैयारी करें और ये आपके लिए अच्छे हासिल करने वाले टॉपिक हो सकते हैं.
साथ ही परीक्षा पास करने के लिए सबसे पहले परीक्षा में आने वाले सभी सेक्शन के बारे में जान लें और इसकी सेलेबस की जानकारी ले लें. साथ ही टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रहते हुए परीक्षा की तैयारी करें.