scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ऐसे होता है शहीदों का अंतिम संस्कार, ये होती हैं खास बातें

ऐसे होता है शहीदों का अंतिम संस्कार, ये होती हैं खास बातें
  • 1/7
भारतीय सेना या अर्द्धसैनिक बल के जवान वतन की हिफाजत के लिए अपनी जान की बाजी लगा लेते हैं. जवानों के शहीद होने के बाद उनकी अंतिम विदाई भी बेहद खास होती है और उनकी राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि की जाती है. जानते हैं कि कैसे एक शहीद की अंतिम विदाई होती है और उनका अंतिम संस्कार किया जाता है...
ऐसे होता है शहीदों का अंतिम संस्कार, ये होती हैं खास बातें
  • 2/7
जब कोई जवान शहीद हो जाता है तो उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है. सबसे पहले शहीद की बॉडी उनके स्थानीय आवास पर भेजी जाती है और साथ में सेना का जवान भी होता है. फिर सेना की एक टुकड़ी अंतिम संस्कार के लिए उनके निवास स्थान पर जाते हैं.
ऐसे होता है शहीदों का अंतिम संस्कार, ये होती हैं खास बातें
  • 3/7
राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि के दौरान पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाता है. भारतीय झंडा संहिता के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज को सिर्फ सैनिकों या राजकीय सम्मान के वक्त शव को लपेटने के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए अलावा कभी भी झंडे को लपेटा नहीं जाता है.
Advertisement
ऐसे होता है शहीदों का अंतिम संस्कार, ये होती हैं खास बातें
  • 4/7
राजकीय, सैनिक, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के सम्मान से युक्त अंत्येष्टि के अवसरों पर शव पेटिका या अर्थी झंडे से ढक दी जाती है और झंडे का केसरिया भाग अर्थी के आगे वाले हिस्से की तरफ होता है. साथ ही कभी भी झंडे को कब्र में दफनाया या चिता में जलाया नहीं जाता है.
ऐसे होता है शहीदों का अंतिम संस्कार, ये होती हैं खास बातें
  • 5/7
बता दें कि अंतिम संस्कार से पहले ही यह झंडा शहीद के घरवालों को दे दिया जाता है. इस झंडे को समेटने का भी खास तरीका होता है, जिसमें झंडे का अशोक चक्र सबसे ऊपर होता है.
ऐसे होता है शहीदों का अंतिम संस्कार, ये होती हैं खास बातें
  • 6/7
वहीं अंतिम संस्कार के दौरान मिलिट्री बैंड की ओर से 'शोक संगीत' बजाया जाता है और इसके बाद बंदूकों की सलामी दी जाती है. बंदूकों की सलामी का भी एक एक खास तरीका होता है और जिसमें बंदूक खास तरीके से बंदूक झुकाई और उठाई जाती है.
ऐसे होता है शहीदों का अंतिम संस्कार, ये होती हैं खास बातें
  • 7/7
और किसे मिलता है राजकीय सम्मान?
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने या तिरंगे द्वारा शव को ढकने के लिए सरकार राजनीति, साहित्य, कानून, विज्ञान और सिनेमा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मृत व्यक्ति द्वारा किए गए योगदान को ध्यान में रखती है. इसके लिए संबंधित राज्य का मुख्यमंत्री अपने वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगियों के परामर्श के बाद निर्णय लेता है.
Advertisement
Advertisement