scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

7 लाख साल पुराना है सीरिया का इतिहास, आज बना दुनिया का अखाड़ा

7 लाख साल पुराना है सीरिया का इतिहास, आज बना दुनिया का अखाड़ा
  • 1/9
सीरिया आज तीसरे विश्व युद्ध की वजह बनने जा रहा है. सीरिया में 7 साल पहले शुरू हुए विद्रोह के बाद से 5 लाख लोग मारे जा चुके हैं और इससे कई गुना ज्यादा लोग दूसरे देशों में पलायन कर चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि सीरिया का इतिहास लाखों साल पुराना है. आइए जानते हैं सीरिया के इतिहास से जुड़ी कई अहम बातें...
7 लाख साल पुराना है सीरिया का इतिहास, आज बना दुनिया का अखाड़ा
  • 2/9
सीरिया दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता का सबसे महत्वपूर्ण स्थान था और अद्भुत कला और सांस्कृतिक विरासत का उदाहरण है. आज भले ही यह देश गृह युद्ध से जंग लड़ रहा है, लेकिन इसका बहुत पुराना इतिहास है.
7 लाख साल पुराना है सीरिया का इतिहास, आज बना दुनिया का अखाड़ा
  • 3/9
यह भूमध्य सागर के तट के मध्य पूर्व में बसा एक ऐसा देश है जो कि पृथ्वी पर सबसे पुरानी बसावटों में से एक है. यहां 7 लाख साल पहले भी मनुष्य की मौजूदगी बताई गई है, यानि अस्तित्व करीब 7 लाख साल पहले से है. बता दें कि पुरातत्व के जानकारों को इस वक्त के निएंडरथल्स के कंकाल और हड्डियों को जानकारी मिली है.
Advertisement
7 लाख साल पुराना है सीरिया का इतिहास, आज बना दुनिया का अखाड़ा
  • 4/9
सीरिया में एक शहर है एबाला, जिसका अस्तित्व 3,000 ई.पू. के आसपास भी मिलता है. यह शहर खुदाई करने वाली सबसे पुरानी बस्तियों में से एक है.
7 लाख साल पुराना है सीरिया का इतिहास, आज बना दुनिया का अखाड़ा
  • 5/9
प्राचीन काल से ही सीरिया पर कई शासकों का कब्जा रहा है और यहां मिस्र, सुमेरिया, हित्ती, मितानी, बेबीलोन, पर्शिया, ग्रीक, रोम जैसे साम्राज्यों का शासन रहा. सीरिया का जिक्र ईसाई धर्म की पवित्र किताब बाइबिल में भी मिलता है. कहा जाता है कि सीरिया में ही सेंट पॉल की ओर से ईसाई धर्मांतरण किया गया था.
7 लाख साल पुराना है सीरिया का इतिहास, आज बना दुनिया का अखाड़ा
  • 6/9
यह सत्ता की लड़ाई भी हमेशा से चलती रही है. पहले यहां रोम साम्राज्य का राज था, जिसके बाद 637 ईसा पूर्व में मुस्लिम सेनाओं ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया. फिर कई साम्राज्यों ने इसके लिए लड़ाईयां लड़ीं.
7 लाख साल पुराना है सीरिया का इतिहास, आज बना दुनिया का अखाड़ा
  • 7/9
पहले विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस और बिट्रेन राजनायक ऑटोमैन शासन को जोन के रुप में बांटने के लिए सहमत हो गए थे. उसके बाद फ्रांस का साल  1920 में मॉर्डन डे सीरिया और लेबनान पर आधिपत्य हो गया.

7 लाख साल पुराना है सीरिया का इतिहास, आज बना दुनिया का अखाड़ा
  • 8/9
फ्रेंच शासन ने सीरिया में लोगों के बीच विद्रोह करवाने का नेतृत्व किया. हालांकि बाद में 1925 से 1927 तक, सीरिया के लोग ग्रेट सीरियन विद्रोह के नाम से जाने गए फ्रांसीसी कब्जे के खिलाफ एकजुट हो गए. जिसके बाद 1936 में सीरिया से फ्रांस अलग हो गया, लेकिन फिर भी फ्रांस की सेना और आर्थिक शक्ति की वजह से सीरिया पूरी तरह आजाद नहीं था.
7 लाख साल पुराना है सीरिया का इतिहास, आज बना दुनिया का अखाड़ा
  • 9/9
हालांकि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान साल 1946 में सीरिया पूरी तरह आजाद हो गया. बताया जाता है कि 17 अप्रैल 1946 को ही सीरिया को आजादी मिली. उसके बाद से सीरिया में स्थिति बदल गई और अब देश में गृहयुद्ध के हालात हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement