दिन मे ऐसा कितनी बार होता है जब हम
OKAY बोलते हैं. लेकिन क्या आपने कभी
सोचा है कि आखिर क्यों ज्यादातर लोग किसी के जवाब में
OKAY बोल देते हैं.. ऐसे में हर बार OKAY
बोलना थोड़ा बोरिंग हो जाता है. आज हम
आपके लिए अंग्रेजी के ऐसे 10 शब्द लेकर आए हैं जिन्हें
OKAY की जगह इस्तेमाल किया जा सकता
है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
2/12
OKAY का मतलब होता है 'ठीक है'. हम
इसकी जगह 'Why Not' का इस्तेमाल
कर सकते हैं जिसका मतलब है 'क्यों नहीं'.
3/12
अब आप Hell yeah! बोल सकते हैं. इसका मतलब है कि आप काफी उत्साहित होकर बिल्कुल हां और ओके बोलना चाहते हैं. बता
दें, इस शब्द का इस्तेमाल आप फैमिली और
दोस्तों के साथ ही करें न कि प्रोफेशनली.
Advertisement
4/12
आप 'By all means' बोल सकते
हैं. इसका मतलब है हर तरीके से हां है.
5/12
'Sounds good to me'
बोलकर भी आप ओके को रिप्लेस कर सकते हैं.
जिसका मतलब है ये सुनने में अच्छा लग रहा
है. या सही लग रहा है.
6/12
ओके की जगह 'Without a
doubt'. यानी कोई सवाल ही नहीं है या
फिर कोई शक नहीं है.
7/12
'GO- ahead' यानी आगे बढ़ो.
मान लीजिए आपका बेटा आपसे पूछ रहा है कि
क्या मुझे नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहिए
तो आप ओके की जगह 'GO- ahead'
बोल सकते हैं.
8/12
आप 'I agree' यानी मैं आपकी
बात से सहमत हूं. ओके की जगह इस शब्द का
इस्तेमाल करना भी दिलचप्स होगा.
9/12
'For sure' यानी 'पक्का से', ये
आप ओके जगह बोल सकते हैं, पर आपको बता
दें, ये आप उसी वक्त बोल सकते हैं जब कोई
आपसे सवाल कर रहा हो.
Advertisement
10/12
ओके की जगह 'Exactly' यानी
बिल्कुल सही बोलकर बोरिंग से ओके को
इंस्ट्रस्टिंग बना सकते हैं.
11/12
'I would love to' बोल
सकते हैं, लेकिन ये वाक्य आप उसी वक्त बोल
सकते हैं जब कोई आपसे मिलने या फिर कहीं चलने के लिए पूछ रहा हो. ऐसे में आप ओके
की जगह बोल सकते हैं i would love
to यानी मुझे बहुत अच्छा लगेगा.
12/12
अगर ओके आपनी जबान पर रहता है तो आप
'Okey dokey' बोल सकते हैं.