scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

दुनिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में भारत की तीन, देखें लिस्ट

दुनिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में भारत की तीन, देखें लिस्ट
  • 1/8
क्वाक्यूरेली सायमंड्स(क्यूएस) ने टॉप-50 यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत के तीन संस्थानों का नाम शामिल है. क्यूएस ने यह लिस्ट 'मास्टर इन मैनेजमेंट' कोर्स के आधार पर जारी की है.
दुनिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में भारत की तीन, देखें लिस्ट
  • 2/8
टॉप 50 बिजनेस स्कूल में 3 भारतीय प्रबंधन संस्थान को नाम शामिल है. आईआईएम बैंगलोर ने 22वें स्थान पर कब्जा किया है जबकि आईआईएम अहमदाबाद ने 23वीं रैंक हासिल की है.
दुनिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में भारत की तीन, देखें लिस्ट
  • 3/8
वहीं तीसरे आईआईएम में आईआईएम कोलकाता का नाम शामिल है. आईआईएम कलकत्ता 46वें स्थान पर है. इसी के साथ ही 46वें स्थान पर मेड्रिड की यूसी3एम भी है.
Advertisement
दुनिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में भारत की तीन, देखें लिस्ट
  • 4/8
इस लिस्ट में पहले स्थान पर पेरिस की एचईएस यूनिवर्सिटी है. दूसरे स्थान लंदन बिजनेस स्कूल और तीसरे स्थान पर ESADE का नाम शामिल है.
दुनिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में भारत की तीन, देखें लिस्ट
  • 5/8
इन तीनों यूनिवर्सिटी को 93, 91 और 90.7 अंक हासिल हुए हैं.
दुनिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में भारत की तीन, देखें लिस्ट
  • 6/8
हाल ही में क्यूएस की तरफ से जारी की गई रैंकिंग में ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में तीन आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू को शामिल किया गया.
दुनिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में भारत की तीन, देखें लिस्ट
  • 7/8
क्वाक्यूरेली सायमंड्स (क्यूएस) रैंकिंग में भारत, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के 300 विश्वविद्यालयों का आकलन किया गया और उनकी ग्रेडिंग की गई. क्यूएस को विश्व के प्रतिष्ठित रैंकिंग में गिना जाता है.
दुनिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में भारत की तीन, देखें लिस्ट
  • 8/8
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई को नौवां स्थान दिया गया है, जिसके बाद आईआईएससी बेंगलुरू को दसवां, आईआईटी दिल्ली को 15 वां और आईआईटी मद्रास को 18 वां स्थान दिया गया है.

Advertisement
Advertisement