हाल ही में कई ऐसे रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जो नौकरी का फर्जी ऑफर देकर लोगों से पैसे वसूलते हैं. पिछले साल भी ऐसे कई मामले में सामने आए थे. इसी क्रम में आपको भी नौकरी का चयन करते हुए और नौकरी का ऑफर आने पर ये जांचने की आवश्यकता है कि आपके साथ कहीं धोखा तो नहीं हो रहा है. आइए जानते हैं आप किस तरह यह पहचान कर सकते हैं कि जॉब का ये ऑफर असली है या नहीं.
कोई चार्ज की मांग तो नहीं- जब भी आपको कोई नौकरी ऑफर करेगा तो वो कोई चार्ज नहीं लेगा. अगर कोई चार्ज मांगा जाता है तो आपको कंपनी से संपर्क करना चाहिए और उसकी पड़ताल करनी चाहिए. आपसे किसी भी रूप में पैसे मांगे जाए तो आप समझ जाएं कि आपके साथ धोखा हो सकता है.
ईमेल को अच्छे से पढ़ें- जब भी आप किसी जॉब ऑफर को लेकर हां करने से पहले कंपनी के इमेल को अच्छे से पढ़ें. साथ ही इसकी नियम-शर्ते भी पढ़ लें. वहीं आप कंपनी के एड्रेस और संपर्क नंबर को देखें और उस एड्रेस पर जाकर इसकी पड़ताल कर लें. बता दें कि इनके यूआरएल, वेबसाइट नॉन-एग्जिस्टेंट होते हैं.
पोस्ट की जानकारी लें- कई बार आप ऑफर लेटर में सिर्फ पैसे ही देखते हैं, इसलिए पैसों के साथ पोस्ट पर भी ध्यान दें. अपनी कार्य क्षेत्र के अनुसार पोस्ट का ध्यान रखें और अगर कुछ अलग पोस्ट दिखे तो सतर्क हो जाएं.
जॉब डिस्क्रिप्शन- जब कोई फर्जी कंपनी से ऑफर लेटर आता है तो उसमें जॉब डिस्क्रिप्शन भी स्पष्ट नहीं होता. ऐसा कुछ होने पर आपको जिस कंपनी के नाम से फ्रॉड किया जा रहा है, सीधे उससे कॉन्टैक्ट करना चाहिए.
ज्यादा पैसे ऑफर करे- अगर आपको उम्मीद से ज्यादा पैकेज दिया जा रहा है तो आप एक बार सतर्क हो जाएं. कई कंपनियां पैसे का लालच देकर ही उम्मीदवारों को चंगुल में फंसाती है. साथ ही आपको पैसे देकर दूसरा काम भी करवाया जा सकता है.