खाने की दुनिया में भला तरला दलाल का नाम कौन नहीं जानता. इसी तरह उनका यूट्यूब चैनल भी उनके नाम की लोगों में खूब पसंद किया जाता रहा है. वर्तमान में तरला दलाल के यूट्यूब चैनल के 7,96,000 सब्सक्राइबर हैं. भले ही तरला दलाल अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी रेसिपीज जिंदा हैं और उनकी टीम चैनल को आगे बढ़ा रही है. तरला दलाल ने लगभग 170 कुकबुक लिखी हैं.
फोटो: तरला दलाल
Image Credit: Facebook