scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

इस खास तरीके से हिंदी सिखाती है ये दिल्ली गर्ल, लाखों में है कमाई

इस खास तरीके से हिंदी सिखाती है ये दिल्ली गर्ल, लाखों में है कमाई
  • 1/7
आज भी हिंदी भाषा को अंग्रेजी भाषा से कम समझा जाता है. लेकिन एक ऐसी लड़की है जिसकी पहचान हिंदी की वजह से बनी हुई है. अब बात कर रहे हैं दिल्ली की रहने वाली की पल्लवी सिंह की. जो सेलिब्रिटी हिंदी टीचर के नाम से जानी जाती है...
इस खास तरीके से हिंदी सिखाती है ये दिल्ली गर्ल, लाखों में है कमाई
  • 2/7
पल्लवी सिंह ने देश में आए विदेशियों को हिंदी सिखाती हैं. साथ ही वह कई बॉलीवुड सितारों को भी हिंदी सीखा चुकी हैं.


इस खास तरीके से हिंदी सिखाती है ये दिल्ली गर्ल, लाखों में है कमाई
  • 3/7
पल्लवी दिल्ली की रहने वाली हैं और आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटिज को हिंदी की क्लासेज दे चुकी हैं. पल्लवी के अलावा वैसे तो देश में कई हिंदी के टीचर्स हैं लोकिन वह
अपने पढ़ाने के ढंग से लोगों के बीच मशहूर हैं. पल्लवी का लोगों को पढ़ाने का तरीका इतना प्यारा और अलग है जिसकी वजह से हर कोई उनसे हिंदी सीखने चाहता है.
Advertisement
इस खास तरीके से हिंदी सिखाती है ये दिल्ली गर्ल, लाखों में है कमाई
  • 4/7
पल्लवी का पढ़ाने का तरीका बिल्कुल भी बोरिंग नहीं है वह चाचा चौधरी, पिंकी, चंपक, नंदन और प्रेमचंद की कहानियां सुनाकर लोगों को हिंदी सिखाती हैं. आज वह एक सफल हिंदी टीचर बन चुकीं हैं. पल्लवी ने बताया उनका पहला स्टूडेंट एक अफ्रीकन था जो साल 2011 में दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था. जिसके बाद मैंने मुंबई जाने का फैसला किया.




इस खास तरीके से हिंदी सिखाती है ये दिल्ली गर्ल, लाखों में है कमाई
  • 5/7
आम लोग से सेलिब्रिटीज उनके स्टूडेंट रह चुके हैं. उनकी लिस्ट में जाने-माने लेखक विलियम डेलरिम्पल, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, लिसा रे, नटालिया डि लुसिओ और लुसिंडा निकोलस शामिल हैं. खास बात ये है कि वह अपने काम को काफी एजॉय करती है. वह स्टूडेंट्स के घर जाकर या किसी कैफे में चाय के मजा लेते हुए हिंदी क्लासेज देती हैं.

इस खास तरीके से हिंदी सिखाती है ये दिल्ली गर्ल, लाखों में है कमाई
  • 6/7
कुछ साल पहले शुरू किया हिंदी सिखाने के काम ने आज उन्हें एक सेलिब्रिटी टीचर बना दिया है. हिंदी सीखाने के लिए वह हिंदी कॉमिक्स के साथ वह बॉलीवुड फिल्मों का भी सहारा लेती हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार वह अपने स्टूडेंट्स को बॉलीवुड फिल्मों की डीवीडी भी देती हैं. पल्लवी के पास 20 से 70 साल के स्टूडेंट्स हिंदी सीखने आते हैं.. खास बात ये हैं कि हिंदी सीखाने के लिए वह कोई मुश्किल किताब के इस्तेमाल करने की बजाय चाचा चौधरी, पिंकी, चंपक, नंदन और प्रेमचंद की कहानियां सुनाकर लोगों को हिंदी सिखाती हैं. ये तरीका उनके स्टूडेंट्स को खूब भाता है.
इस खास तरीके से हिंदी सिखाती है ये दिल्ली गर्ल, लाखों में है कमाई
  • 7/7
आपको बता दें, हिंदी की टीचर बनने की राह पल्लवी के लिए इतनी आसान नहीं थी. इंजीनियरिंग और साइकॉलजी की पढ़ाई के बाद हिंदी ट्यूटर के रूप में करियर बनाने का निर्णय लेने वाली पल्लवी कहती है कि करियर की शुरुआत में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. शुरू में लोग कहते थे कि हिंदी कौन सीखना चाहेगा और इसमें कमाई कैसे होगी. लेकिन आज मेरी सफलता देखकर लोग कुछ नहीं बोल पाते. मैं अपने काम से खुश हूं. आज पल्लवी हिंदी की कोचिंग चलाकर लाखों कमा रही है.

Advertisement
Advertisement